मेरठ में पति का अफेयर बना बवाल की वजह, गन्ना समिति कार्यालय में पत्नी ने प्रेमिका संग रंगे हाथ पकड़ा,
मारपीट का वीडियो वायरल
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: मेरठ के दौराला क्षेत्र से सोमवार को एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई, जहां एक महिला ने अपने पति और उसकी कथित प्रेमिका को गन्ना समिति के ऑफिस में रंगे हाथों पकड़ लिया। महिला ने वहां जमकर हंगामा किया और दोनों की पिटाई कर दी। मामला इतना बढ़ गया कि कर्मचारियों को बीच-बचाव करना पड़ा। पति ने भी पत्नी पर हमला किया, जिससे महिला का एक दांत टूट गया। इस पूरी घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
तीन साल से चल रहा था अफेयर
महिला ने अपने पति विनय जो गन्ना समिति में क्लर्क हैं और उसकी प्रेमिका के खिलाफ दौराला थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। महिला का कहना है कि उसका पति पिछले तीन साल से ऑफिस की एक महिला से प्रेम संबंध में है। उसने बताया कि वह काफी समय से हालात सुधारने की कोशिश कर रही थी, लेकिन कोई बदलाव नहीं आया।
23 जून को पति की शिकायत लेकर ऑफिस पहुंची पत्नी
महिला ने बताया कि 21 जून को उसने अपने पति को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर एक रेस्टोरेंट में उसकी प्रेमिका के साथ देखा था। इसके बाद 23 जून को वह अपने पति की शिकायत लेकर उसके अधिकारी से मिलने कार्यालय पहुंची, जहां यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि यह मामला पहले भी पंचायत स्तर पर सुलझाने की कोशिश की गई थी, लेकिन पति नहीं माना।
पति के अफेयर की पुष्टि होते ही पत्नी पहुंची थाने
पीड़िता ने कहा कि उसकी शादी 2009 में हुई थी और उनके तीन बच्चे हैं – एक बेटा और दो बेटियां। वह लंबे समय से घरेलू हिंसा का सामना कर रही थी। अब जब उसे पति के अफेयर की पुष्टि हुई, तो उसने कानूनी रास्ता अपनाने का फैसला किया। दौराला के सीओ प्रकाश चंद अग्रवाल ने बताया कि महिला की ओर से दी गई तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी।