बिना सिफारिश हुई 60,244 युवाओं की भर्ती, अब नहीं चलता झोला सिस्टम,
सीएम योगी ने बोला सपा पर हमला
1 months ago
Written By: NEWS DESK
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आजमगढ़ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा हमला बोला। उन्होंने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में अब बिना सिफारिश और बिना पैसों के युवाओं की भर्ती हो रही है, अब झोला सिस्टम नहीं चालता है। वहीं CM योगी के इस बयान के बाद अब सियासी सरगर्मिय तेज हो गई हैं।
अब नहीं चलता झोला सिस्टम
मुख्यमंत्री योगी ने कहा है कि, "उत्तर प्रदेश के 60,244 नौजवानों की बिना किसी सिफारिश और बिना भेदभाव के भर्ती हुई है। आज सबको समान अवसर मिल रहे हैं। लेकिन 2017 से पहले ऐसा नहीं था। तब चाचा-भतीजा झोला लेकर वसूली के लिए निकलते थे। बिना पैसे दिए कोई भर्ती नहीं हो पाती थी।"
योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि सपा सरकार में न योग्यता देखी जाती थी और न मेहनत। केवल सिफारिश और पैसे के दम पर नौकरी मिलती थी। लेकिन अब उत्तर प्रदेश में पारदर्शिता, ईमानदारी और अवसर की बराबरी का माहौल है।
आजमगढ़ को मिला एक्सप्रेसवे का तोहफा
सीएम योगी ने इस दौरान आजमगढ़ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण किया और जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि "आजमगढ़ ने मुख्यमंत्री और सांसद दिए, फिर भी न विश्वविद्यालय बन पाया, न एक्सप्रेसवे। हमने जब गैर-सैफई वासी को सांसद बनाया तो विकास की रफ्तार तेज हो गई।"
मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि, सपा सरकार के दौरान 2016 में 110 मीटर चौड़ा एक्सप्रेसवे बनाने के लिए टेंडर निकाले गए थे, लेकिन उसमें भी भ्रष्टाचार किया गया। उन्होंने कहा, "जो लोग पहले निर्माण में डकैती डालते थे, वही अब ईमानदारी का ढोंग कर रहे हैं।"
D कंपनी और अंडरवर्ल्ड का भी जिक्र
सीएम योगी ने बिना नाम लिए समाजवादी पार्टी पर अंडरवर्ल्ड से सांठगांठ के आरोप भी लगाए। उन्होंने कहा कि, ये लोग मुंबई की डी कंपनी से साझेदारी करते थे और प्रदेश की सुरक्षा से खिलवाड़ करते थे। लेकिन "अब अगर कोई देश की सुरक्षा में सेंध लगाएगा, तो संकट आजमगढ़ की पहचान पर नहीं, संकट पैदा करने वालों पर आएगा।"
ऑपरेशन सिंदूर का हवाला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सुरक्षा नीति की तारीफ करते हुए ऑपरेशन सिंदूर, सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अब भारत का रुख साफ है, कि, जो भी आतंकवाद को समर्थन देगा, उसे घुसकर मारा जाएगा।