यूपी में योगी बनाम अखिलेश: D कंपनी के बहाने बढ़ी सियासी जंग,
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर भी छिड़ी बहस
1 months ago
Written By: आदित्य कुमार वर्मा
उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गर्मा गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आजमगढ़ दौरे के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) पर किए गए हमले और 'डी कंपनी' का जिक्र अब तूल पकड़ता जा रहा है। योगी के आरोपों का सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी कड़ा जवाब दिया है। डी कंपनी को लेकर दोनों नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर अब खुलकर सामने आ गया है। ईसिस बीच CM योगी के बयान के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने cm योगी पर निशाना साधा है।
योगी आदित्यनाथ ने सपा पर साधा था निशाना
दारासल शुक्रवार को आजमगढ़ में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के लोकार्पण के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि, “पूर्व मुख्यमंत्री ने कोई विकास नहीं किया। उन्होंने सिर्फ डी कंपनी यानी दाऊद गिरोह और अंडरवर्ल्ड से साझेदारी की।” सीएम योगी का इशारा साफ था कि पिछली सरकारें विकास की बजाय अपराधियों से मिलीभगत करती थीं। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ की पहचान पहले आतंकी घटनाओं और असुरक्षा के साथ जोड़ी जाती थी, लेकिन अब बदल रही है।
अखिलेश यादव का पलटवार
वहीं इस बयान के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर करारा जवाब दिया है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा है कि, “पहले सीएम योगी डी कंपनी को एक्सप्लेन करें कि आखिर वो किसको डी कंपनी कह रहे हैं। क्या डेवलपमेंट कंपनी की बात कर रहे हैं?” अखिलेश ने आगे कहा कि, जिन मीडिया सलाहकारों ने पैसे देकर उनके खिलाफ खबरें चलवाईं, वे खुद डी कंपनी जैसे लोगों से जुड़े थे। उन्होंने आरोप लगाया कि है, “जिससे जमीन का लेन-देन हुआ, वो किस देश में है, क्या वही डी कंपनी है?” उन्होंने योगी सरकार से सवाल किया कि अगर डी कंपनी से कोई रिश्ता है तो सरकार कार्रवाई क्यों नहीं करती?
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर भी विवाद
इस दौरान गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे के साथ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का भी मुद्दा उछला। अखिलेश यादव ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेसवे किसी नेता या पत्रकार की मांग नहीं थी, बल्कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) और आजमगढ़ की जनता के सम्मान में उन्होंने खुद यह परियोजना शुरू करवाई थी। उन्होंने याद दिलाया कि विधानसभा में सभी कैबिनेट मंत्रियों की उपस्थिति में इसका शिलान्यास हुआ था।
क्या बोले थे योगी ?
सीएम योगी ने अपने बयान में कहा था कि “पूर्व की सरकारें डी कंपनी से पार्टनरशिप करती थीं। सुरक्षा में सेंध लगती थी और आतंकी वारदातों में आजमगढ़ बदनाम होता था। आज का नौजवान शर्मसार होता था।” उन्होंने जोर देकर कहा कि अब उत्तर प्रदेश बदल चुका है और किसी को भी देश की सुरक्षा से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा।