वाराणसी में कांग्रेस नेता अजय राय पर मुकदमा दर्ज,
जलजमाव और अव्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन बना वजह
15 days ago
Written By: NEWS DESK
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता अजय राय के खिलाफ वाराणसी में सिगरा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई 10 जुलाई की शाम उनके नेतृत्व में हुए एक प्रदर्शन के बाद की गई, जिसमें भारी भीड़ के चलते शहर की सड़कों पर अव्यवस्था फैल गई थी।
10 नामजद और 30 अज्ञात पर मुकदमा
जानकारी के अनुसार, अजय राय करीब 50 से अधिक समर्थकों के साथ वाराणसी की कैंट विधानसभा क्षेत्र की सड़कों पर निकले थे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में हो रहे जलजमाव, अधूरी विकास योजनाओं और बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर शासन और प्रशासन पर तीखा हमला बोला। प्रदर्शन के दौरान हुई भीड़भाड़ और अव्यवस्था के चलते आम नागरिकों को ट्रैफिक और असुविधा का सामना करना पड़ा। इसे आधार बनाते हुए सिगरा थाने में अजय राय सहित 10 नामजद और 30 से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
शासन पर गंभीर आरोप
प्रदर्शन के दौरान अजय राय ने कैंट क्षेत्र में हाल ही में नाइट मार्केट पर हुई बुलडोजर कार्रवाई स्थल का दौरा भी किया और स्थानीय नागरिकों से बातचीत की। उन्होंने शासन के कार्यप्रणाली को भ्रष्ट और जनविरोधी बताते हुए आरोप लगाया कि बनारस की जनता मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हो रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि "बनारस को चमकाने के नाम पर लोगों की जिंदगी अंधेरे में डाली जा रही है। जल निकासी, सड़कें और सार्वजनिक व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई है, मगर सरकार केवल दिखावे में व्यस्त है।" फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की विवेचना जारी है और प्रदर्शन में शामिल अन्य लोगों की पहचान की जा रही है।