कन्नौज में वोटर लिस्ट घोटाला, नवाब सिंह यादव और भाइयों का दो-दो वोट,
असीम अरुण ने उठाई कार्रवाई की मांग
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: कन्नौज से भाजपा विधायक और योगी सरकार में मंत्री असीम अरुण ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ियों को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि सपा के कद्दावर नेता रहे नवाब सिंह यादव और उनके दो भाइयों के एक ही विधानसभा क्षेत्र में दो-दो वोट दर्ज थे। यह मामला 2024 लोकसभा चुनाव की वोटर लिस्ट से जुड़ा हुआ है। अब इस पूरे प्रकरण में जिला निर्वाचन अधिकारी को शिकायत देकर जांच और कार्रवाई की मांग की गई है।
असीम अरुण का आरोप – एक व्यक्ति के कई वोट
मंगलवार को मंत्री असीम अरुण ने जानकारी दी कि भाजपा के जिला अध्यक्ष वीर सिंह भदोरिया ने जिला निर्वाचन अधिकारी को नवाब सिंह यादव और उनके भाइयों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के वोटर लिस्ट सुधार अभियान का भाजपा पूरा समर्थन करती है। असीम अरुण ने सवाल उठाया कि जब नवाब सिंह जैसे लोगों के दो-दो वोट लिस्ट में हैं, तो क्या इन्हें काटा नहीं जाना चाहिए? अगर यह वोट बने रहे, तो क्या इसे वोट चोरी नहीं कहा जाएगा।
कन्नौज में मिनी मुख्यमंत्री कहे जाते थे नवाब सिंह
असीम अरुण ने आरोप लगाया कि वोटर लिस्ट में धांधली कोई नई बात नहीं है। उन्होंने कहा कि कई जगह एक व्यक्ति का नाम दो-दो और तीन-तीन बार दर्ज है। इसमें सबसे बड़ा नाम नवाब सिंह यादव का है, जिन्हें कन्नौज में मिनी मुख्यमंत्री कहा जाता था। नवाब सिंह समाजवादी पार्टी की सरकार में ब्लॉक प्रमुख रहे और अखिलेश यादव के बेहद करीबी माने जाते थे।
2024 लोकसभा चुनाव की वोटर लिस्ट में भी थे नाम
मंत्री ने आगे बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव की वोटर लिस्ट में नवाब सिंह यादव और उनके भाइयों के नाम एक ही विधानसभा में दो जगह दर्ज थे। उन्होंने कहा कि यह सीधा नियमों का उल्लंघन है। इतना ही नहीं, नवाब सिंह उस समय अखिलेश यादव और राहुल गांधी के साथ मंच पर भी मौजूद थे।
कानूनी कार्रवाई की मांग
असीम अरुण ने जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि इस मामले की गहन जांच की जाए और जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि नवाब सिंह यादव पहले से ही एक नाबालिग बच्ची से बलात्कार के मामले में आरोपी हैं और फिलहाल जेल में बंद हैं। ऐसे में उनके और उनके परिवार के नामों का दो-दो जगह वोटर लिस्ट में होना गंभीर अपराध है।