बिजली विभाग में खुद हैं कर्ता-धर्ता, लेकिन उनके ही कार्यक्रम में गुल हुई लाइट,
भड़के मंत्री ने सस्पेंड किए 5 अफसर
5 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Energy Minister A.K. Sharma: बिजली विभाग में उस समय हड़कंप मच गया जब ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के कार्यक्रम के दौरान अचानक बिजली गुल हो गई। यह घटना गांधी नगर स्थित गांधी पार्क की है, जहां मंत्री एके शर्मा एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम के दौरान लगभग 10 मिनट तक बिजली कट गई, जिससे आयोजकों और विभागीय अफसरों के पसीने छूट गए। इस लापरवाही को ऊर्जा मंत्री ने बेहद गंभीरता से लिया, जिसके बाद बिजली विभाग में ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू हो गई।
बिजली कटौती पर 5 अधिकारी सस्पेंड
जैसे ही इस घटना की सूचना विभाग के उच्चाधिकारियों को मिली, तुरंत जांच बैठा दी गई। जांच के बाद 5 अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। जिन अधिकारियों पर गाज गिरी, उनमें मुख्य अभियंता अरविंद सिंघल, सहायक अभियंता सुनील अग्रवाल, अभियंता प्रिंस गौतम, एसडीओ राणाप्रताप और जूनियर इंजीनियर ललित कुमार का नाम शामिल है।
जेई ने बंद कराई थी बिजली सप्लाई
घटना की जांच में पता चला कि कंपनी बाग बिजली घर पर तैनात जूनियर इंजीनियर ललित कुमार ने टैक्सी स्टैंड बिजली घर पर 33 हजार केवीए की लाइन में आई फॉल्ट को ठीक कराने के लिए विद्युत आपूर्ति को अस्थायी रूप से बंद कराया था। इस दौरान यह नहीं देखा गया कि मंत्री का कार्यक्रम भी उसी लाइन से जुड़ा है। इसी लापरवाही के चलते कार्यक्रम स्थल पर अचानक अंधेरा छा गया।
प्रबंध निदेशक ने दिए सख्त निर्देश
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) की प्रबंध निदेशक ईशा दुहन ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत कार्रवाई करते हुए संबंधित अधिकारियों को निलंबित कर दिया। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी, खासकर तब जब मामला मंत्री स्तर के कार्यक्रम से जुड़ा हो।