मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा आश्वासन: इलाज के लिए नहीं होगी पैसों की कमी,
सरकार हर जरूरतमंद के साथ
1 months ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि राज्य सरकार किसी भी जरूरतमंद को इलाज के लिए पैसों की कमी के चलते परेशान नहीं होने देगी। उन्होंने कहा कि चाहे इलाज आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत हो या मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से, सरकार हर हाल में सहायता उपलब्ध कराएगी। बुधवार को गोरखपुर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान CM योगी ने यह जानकारी दी है।
जनता दर्शन में सुनी 200 से अधिक लोगों की समस्याएं
दरअसल बुधवार की सुबह गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने 200 से ज्यादा लोगों से मुलाकात की। बारिश को देखते हुए यह कार्यक्रम महंत दिग्विजयनाथ सभागार में आयोजित किया गया। लोगों ने हाथों में आवेदन लेकर मुख्यमंत्री के सामने अपनी समस्याएं रखीं। योगी आदित्यनाथ ने प्रत्येक समस्या को गंभीरता से सुना और अधिकारियों को मौके पर त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
इलाज के लिए एस्टीमेट बनाकर भेजें प्रस्ताव
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि जो भी व्यक्ति गंभीर बीमारी से जूझ रहा है और आर्थिक सहायता चाहता है, उसका इलाज का अनुमान (Estimate) बनवाकर शीघ्र शासन को भेजा जाए ताकि समय पर मदद दी जा सके। उन्होंने कहा है कि, “कोई भी बीमार व्यक्ति सिर्फ पैसों की कमी के कारण इलाज से वंचित नहीं रहेगा। सरकार हर जरूरतमंद की मदद करेगी। अच्छे से अच्छे अस्पताल में इलाज कराइए, सरकार आर्थिक सहयोग देगी।”
आयुष्मान कार्ड न होने पर तत्काल बनवाने के निर्देश
वहीं, कार्यक्रम में कुछ लोग ऐसे भी थे जिनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं था। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि पात्रता की जांच के बाद संबंधित व्यक्ति का कार्ड तुरंत बनवाया जाए, जिससे उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।
जमीन कब्जा और पारिवारिक विवादों पर सख्त रुख
कार्यक्रम के दौरान जमीन कब्जे और पारिवारिक विवाद से संबंधित कई शिकायतें भी आईं। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए और पारिवारिक विवादों को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों को बुलाकर समझौता कराया जाए।
जनता दर्शन: जनसेवा का सशक्त मंच
गौरतलब है कि, योगी आदित्यनाथ का जनता दर्शन उनके गोरखपुर प्रवास का नियमित हिस्सा है। वे वर्षों से इस माध्यम से हजारों लोगों की व्यक्तिगत समस्याएं सुनकर समाधान कराते रहे हैं। मुख्यमंत्री लगातार अधिकारियों को निर्देश देते रहे हैं कि किसी भी व्यक्ति को बार-बार शिकायत लेकर न आना पड़े, और हर समस्या का समाधान ईमानदारी और त्वरित गति से हो।