2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,
गोंडा में बीजेपी पदाधिकारियों संग की बैठक
14 days ago
Written By: NEWS DESK
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आज गोंडा जिले के मनकापुर विकासखंड में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक की। इस बैठक में उन्होंने 2027 विधानसभा चुनाव में पार्टी की भारी बहुमत से जीत सुनिश्चित करने की रणनीति तैयार की। बैठक में संगठन को मजबूत करने, कार्यकर्ताओं को सक्रिय रखने और केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने पर ज़ोर दिया गया। डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की विजय यात्रा अजेय रहेगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर काम करने और जनता के बीच सरकार की नीतियों को प्रभावी ढंग से प्रचारित करने का आह्वान किया।
पूर्व कृषि मंत्री को श्रद्धांजलि
बैठक के बाद डिप्टी सीएम मौर्य ने पूर्व कृषि मंत्री स्वर्गीय आनंद सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्वर्गीय सिंह के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और केंद्रीय राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह के साथ उनके परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की।
अखिलेश यादव पर तीखा हमला
सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए मौर्य ने कहा कि उन्हें ओबीसी नेताओं से परेशानी है। उन्होंने खुद को किसान परिवार का बेटा बताते हुए कहा कि वे एक सामान्य कार्यकर्ता से उपमुख्यमंत्री तक पहुंचे हैं। उन्होंने अखिलेश यादव को अहंकारी बताते हुए कहा कि उनकी "फर्जी पीडीए" की हवा निकल चुकी है और 2027 के चुनाव में उन्हें सैफई लौटने की तैयारी कर लेनी चाहिए। डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी के शासनकाल की तुलना में योगी सरकार की कानून व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि अब राज्य में अपराधी पुलिस से डरते हैं, जबकि पहले पुलिस गुंडों से डरती थी। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा के झंडे वाली गाड़ियाँ बिना अवैध हथियारों के नहीं चलती थीं, लेकिन अब सख्त कार्रवाई हो रही है।
राहुल गांधी पर भी साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए मौर्य ने कहा कि उन्हें सत्ता का वियोग इस कदर है कि वे अनाप-शनाप बयान देने लगे हैं, जो एक जिम्मेदार विपक्षी नेता को शोभा नहीं देता। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी विरासत की राजनीति करते हैं, जबकि लोकतंत्र में संघर्ष से सफलता मिलती है। कांग्रेस की स्थिति पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी 2047 तक भी अर्धशतक के लिए तरसेगी। मौर्य ने यह भी कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में राजीव गांधी के समय एक रुपये में 85 पैसे भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाते थे, जबकि आज प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में किसान सम्मान निधि के पूरे 2000 रुपये सीधे किसानों के खाते में पहुंचते हैं।
कांवड़ यात्रा पर स्पष्ट रुख
कांवड़ यात्रा को लेकर मौर्य ने कहा कि पिछले 8 वर्षों से यात्रा पूरी सुरक्षा और सम्मान के साथ चल रही है और यह 2047 तक इसी तरह जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि सभी धार्मिक यात्राएं शांतिपूर्वक और श्रद्धा के साथ होंगी। साथ ही उन्होंने कुंभ मेले की ऐतिहासिक भीड़ का ज़िक्र करते हुए कहा कि यह विपक्ष के लिए चिंता का विषय हो सकता है, लेकिन श्रद्धालुओं की आस्था को कोई नहीं रोक सकता।