INDIA गठबंधन पर यूपी कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे का बड़ा बयान,
पंचायत चुनाव, सीट बंटवारे और अखिलेश की शंका पर दिया जवाब
1 months ago
Written By: STATE DESK
उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बार फिर हलचल तेज़ हो गई है। इस बार कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने खुलकर INDIA गठबंधन, पंचायत चुनाव और अखिलेश यादव के बयानों पर अपनी राय रखी है। उन्होंने साफ किया कि गठबंधन पूरी तरह से अस्तित्व में है और इसका मकसद भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सत्ता के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ना है। साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता इमरान मसूद के कथित सपा विरोधी बयानों पर भी प्रतिक्रिया देते हुए उनका बचाव किया है।
पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस
कांग्रेस के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा है कि, कांग्रेस पंचायत चुनावों की तैयारियों में जुटी है। हर वार्ड स्तर पर पार्टी की रणनीति तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा है कि, "फिलहाल हम समीक्षा कर रहे हैं और स्थानीय स्तर पर बैठकें कर निर्णय लिए जा रहे हैं।"
इमरान मसूद को लेकर स्पष्टीकरण
वहीं, कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के गठबंधन पर दिए बयान की खबरों पर भी पांडे ने स्थिति साफ की है। उन्होंने कहा है कि, "इमरान मसूद ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। उनके खिलाफ कुछ अन्य पार्टी नेताओं ने लांछन लगाए हैं। अगर कांग्रेस या उसके नेतृत्व का कोई अपमान करेगा, तो कांग्रेस कार्यकर्ता उसका जवाब जरूर देंगे।" साथ ही उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत वक्तव्यों पर पार्टी प्रतिक्रिया देना जरूरी नहीं समझती।
अखिलेश यादव की शंका पर पलटवार
वहीं जब उनसे समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा गठबंधन के अस्तित्व पर जताई गई शंका पर सवाल किया गया तो अविनाश पांडे ने कहा कि, "गठबंधन पूरी तरह अस्तित्व में है। जहां ज़रूरत होगी, वहां भाजपा से मुकाबला किया जाएगा। ये लड़ाई किसी एक पार्टी से नहीं, बल्कि संविधान की रक्षा और सामाजिक न्याय की लड़ाई है।"
संवैधानिक संस्थाएं बन चुकी हैं बीजेपी की सहयोगी: पांडे
साथ ही, अविनाश पांडे ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि, देश की संवैधानिक संस्थाएं अब भाजपा के फ्रंटल संगठन की तरह काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, "आज जो तानाशाही पूरे देश में चल रही है, जो संविधान से खिलवाड़ हो रहा है, जो सामाजिक न्याय का विरोध हो रहा है, उसे रोकने के लिए INDIA गठबंधन को एकजुट होना होगा।"
विधानसभा चुनाव में सीट बंटवारे पर क्या बोले?
सीट शेयरिंग को लेकर चल रही चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि, अभी विधानसभा चुनाव दूर हैं। "जब समय आएगा, तब ही सीट बंटवारे पर बातचीत होगी। अभी इस पर चर्चा करना बेवजह है।"