स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा हमला: कांवड़ियों को बताया सत्ता संरक्षण में पनपते गुंडे-माफिया,
स्कूल बंदी के खिलाफ बाइक रैली का ऐलान
6 days ago
Written By: NEWS DESK
उत्तर प्रदेश की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। यहां अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने कांवड़ियों को लेकर विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि "ये कांवड़िए नहीं हैं, क्योंकि जिनका आराध्य भोला-भाला हो, उनके भक्त हिंसक कैसे हो सकते हैं?" मौर्य ने आरोप लगाया कि यह भीड़ सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे और माफिया हैं, जो प्रदेश भर में अराजकता फैला रहे हैं।
कांवड़ियों पर सीधा हमला
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा है कि, इन तथाकथित कांवड़ियों ने पूरे प्रदेश में कानून की धज्जियां उड़ाई हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर यह कैसी आस्था है जिसमें हिंसा, सड़क पर उपद्रव और कानून तोड़ना शामिल हो? उन्होंने इसे सीधे-सीधे सरकारी संरक्षण में पल रही अराजक भीड़ बताया।
संविधान से छेड़छाड़ और स्कूल बंदी पर विरोध
बैठक में मौर्य ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार भारतीय संविधान के साथ छेड़छाड़ कर रही है, जिसे लेकर पार्टी की ओर से गहन चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से सरकारी स्कूलों को मर्ज किया जा रहा है या बंद किया जा रहा है, वह शिक्षा के अधिकार पर सीधा हमला है। इसका विरोध करते हुए उन्होंने ऐलान किया कि "अपनी जनता पार्टी" की इकाई बंद स्कूलों के खिलाफ एक राज्यव्यापी बाइक रैली निकालेगी, जो सभी विकासखंडों में जाएगी और लोगों को इस मुद्दे पर जागरूक करेगी।
बीजेपी पर गंभीर आरोप
मौर्य ने कहा है कि बीजेपी प्रदेश को अराजकता की आग में झोंक रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी संरक्षित गुंडों और अपराधियों को कानून से खेलने की खुली छूट है। जबकि दलित, पिछड़े और अल्पसंख्यकों पर थोड़ी सी गलती होते ही मुकदमे ठोक दिए जाते हैं और उनके घरों पर बुलडोजर चला दिए जाते हैं।
2027 का नारा: "बीजेपी हटाओ, देश बचाओ"
वहीं 2027 के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी मौर्य ने अपनी मंशा जाहिर की। उन्होंने कहा कि "अब समय आ गया है कि हम देश को बचाने के लिए बीजेपी को हटाएं।" इसी को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने "बीजेपी हटाओ, देश बचाओ" का नारा दिया है।