सपा से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने लिखा वायरल लेटर, जताई हत्या की आशंका,
कहा- अखिलेश यादव होंगे जिम्मेदार
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
UP Politics: समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक पूजा पाल ने हाल ही में गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि उनकी हत्या हो सकती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर ऐसा होता है तो इसके लिए समाजवादी पार्टी और पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव जिम्मेदार होंगे। पूजा पाल ने इस संदर्भ में अखिलेश यादव को पत्र भी लिखा है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने पत्र में उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में अपराधियों को सजा मिलती है, जबकि समाजवादी पार्टी ने उनके पति के हत्यारों को संरक्षण दिया और उनकी आवाज दबाई।
सपा पर आरोप और विश्वास की कमी
अपने पत्र में पूजा पाल ने लिखा कि उनका समाजवादी पार्टी पर भरोसा अब खत्म हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अखिलेश यादव की पत्नी और पूरी पार्टी ने बीजेपी के प्रत्याशी को कांस्टीट्यूशन क्लब के चुनाव में वोट दिया। पूजा पाल ने सोशल मीडिया पर भी यह बताया कि उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करके बिना पार्टी के सहयोग के दो बार विधायक पद हासिल किया। तीसरी बार विधायक बनने के लिए उन्होंने समाजवादी पार्टी का समर्थन लिया था।
ये भी पढ़ें.. सपा को भारी पड़ा पूजा पाल का निष्कासन, बीजेपी ने PDA फॉर्मूले के खिलाफ साधा नया हथियार, जानिए पूरा समीकरण
अपराधियों को संरक्षण और असमान व्यवहार
पूजा पाल ने कहा कि जब वह समाजवादी पार्टी में सक्रिय हुईं तो उन्हें एहसास हुआ कि पार्टी में पिछड़े, अति पिछड़े और दलित सदस्य दूसरे दर्जे के नागरिक हैं, जबकि पहले दर्जे के नागरिक मुस्लिम होते हैं। उनका आरोप है कि पार्टी अपराधियों को सम्मान देती है, ताकत देती है और उनकी शक्ति बढ़ाती है। उन्होंने कई प्रयास किए कि उनके पति के हत्यारों को न्याय दिलाया जाए, लेकिन सिर्फ निराशा ही हाथ लगी। पूजा पाल के ये आरोप और खतरे का संकेत राजनीतिक जगत में चर्चा का विषय बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ उनका पत्र और उनके खुलासे इस बात का प्रतीक हैं कि पार्टी में वरिष्ठ नेताओं के रवैये और न्याय के मामलों को लेकर कितनी असंतोष की स्थिति बनी हुई है।