मुहर्रम और कांवड़ यात्रा पर सूफी कशिश वारसी का बड़ा बयान,
CM योगी के बयान का किया समर्थन
6 days ago
Written By: NEWS DESK
भारतीय सूफी फाउंडेशन के अध्यक्ष सूफी कशिश वारसी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुहर्रम और कांवड़ यात्रा को लेकर दिए गए बयान का समर्थन किया है। उन्होंने समाज से धर्म के नाम पर दिखावे से परहेज़ करने और सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है।
ऊंचे ताजिया बनाने की परंपरा पर सवाल
वहीं वारसी ने मुहर्रम के दौरान ऊंचे ताजिया बनाने की परंपरा पर सवाल उठाते हुए कहा कि इससे हुसैनियत यानी इमाम हुसैन की शिक्षाओं का कोई सीधा संबंध नहीं है। उन्होंने पूछा, "क्या ऊंचे ताजिया बनाने से हुसैनियत झलकती है? क्या इसके लिए पेड़ काटे जाएं, तार टूटें और लोगों की जान जाए ?" उन्होंने याद दिलाया कि इस साल बिजली के तारों से टकराकर तीन लोगों की मौत हो चुकी है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने इसे इस्लाम की मूल भावना- अमन, मोहब्बत और भाईचारे के खिलाफ बताया।
"ग़म-ए-हुसैन के बेहतर तरीके हैं"
वारसी ने सुझाव दिया कि ग़म-ए-हुसैन मनाने के बेहतर तरीके हैं जैसे लंगर लगाना, शर्बत बांटना और लोगों की सेवा करना। उन्होंने कहा कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ताजिया की ऊंचाई 10 फीट से कम होनी चाहिए, जिसमें केवल इमाम हुसैन के रौजे का प्रतीकात्मक स्वरूप हो।
सीएम योगी के बयान को बताया तथ्यपूर्ण
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हालिया बयान पर वारसी ने कहा, “उनके पास खुफिया तंत्र और आंकड़े होंगे, तभी उन्होंने यह बात कही होगी। इतनी बड़ी जिम्मेदारी पर बैठा व्यक्ति बिना तथ्य के कुछ नहीं कहता।” उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा साफ है, मुहर्रम और कांवड़ यात्रा दोनों का शांतिपूर्ण आयोजन, ताकि सामाजिक सौहार्द बना रहे।
कांवड़ यात्रा में साजिश की आशंका
सूफी कशिश वारसी ने चेताया कि कुछ असामाजिक तत्व कांवड़ यात्रा जैसे धार्मिक आयोजन का दुरुपयोग कर सकते हैं। उनका कहना था कि ऐसे लोग न केवल हिंदू धर्म को बदनाम करने, बल्कि प्रदेश सरकार और देश के खिलाफ साजिश कर रहे हैं। उन्होंने हिंदू धर्मगुरुओं से अपील की कि वे इनका चेहरा बेनकाब करें।
दोनों पर्व आस्था के प्रतीक
वारसी ने साफ शब्दों में कहा कि मुहर्रम और कांवड़ यात्रा दोनों ही आस्था के प्रतीक हैं, लेकिन इन्हें शांति और ज़िम्मेदारी के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने लोगों से सरकार की गाइडलाइन का पालन करने और किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचने के लिए सतर्क रहने की अपील की।