सरकारी स्कूलों के मर्जर पर सपा नेता ने योगी सरकार को घेरा,
सपा दफ्तर के सामने लगाए तंज कसते पोस्टर
17 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के सामने एक पोस्टर चर्चा का विषय बन गया। यह पोस्टर राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे सरकारी स्कूलों के मर्जर के फैसले पर सवाल उठाते हुए लगाया गया है।
मर्जर पर विरोध
दरसल सपा दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर्स में स्पष्ट तौर पर बड़े अक्षरों में लिखा गया था कि, "ये कैसा रामराज्य?" और इसके नीचे तंज भरे लहजे में लिखा गया था कि, "बंद करो पाठशाला, खोलो मधुशाला!" बताया जा रहा है कि, यह पोस्टर जनपद अमेठी निवासी सपा नेता जयसिंह प्रताप यादव की ओर से लगवाया गया है। उन्होंने योगी सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के मर्जर को लेकर विरोध दर्ज कराया है।
शिक्षा पड़ेगा बुरा असर
जयसिंह प्रताप यादव का कहना है कि, सरकार एक तरफ शिक्षा को बढ़ावा देने की बात करती है और दूसरी ओर सरकारी स्कूलों को बंद कर रही है। इससे गांव-देहात के बच्चों की शिक्षा पर बुरा असर पड़ेगा। सपा दफ्तर के सामने लगे इस पोस्टर को लेकर अब राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। विपक्षी दल सरकार पर निशाना साध रहे हैं, तो वहीं समर्थकों के बीच इस पोस्टर की भाषा और शैली को लेकर भी चर्चा हो रही है। फिलहाल सरकार की ओर से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन यह साफ है कि, सरकारी स्कूलों के मर्जर को लेकर सियासत गर्म हो चली है।