UP Panchayat Elections 2026: ओम प्रकाश राजभर ने किया बड़ा ऐलान,
पंचायत चुनाव के मद्देनजर 5 जुलाई को वाराणसी में होगा शक्ति प्रदर्शन
1 months ago
Written By: NEWS DESK
उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक नई हलचल मचाते हुए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने ऐलान कर दिया है कि पार्टी UP पंचायत चुनाव 2026 अपने दम पर लड़ेगी। सुभासपा किसी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी, बल्कि स्वतंत्र रूप से हर सीट पर दमखम के साथ मैदान में उतरेगी। जिसको लेकर ओपी राजभर ने आगामी 5 जुलाई को वाराणसी में शक्ति प्रदर्शन करने का दावा किया है।
वाराणसी बना चुनावी कमान का मुख्य केंद्र
राजभर ने वाराणसी को पंचायत चुनाव रणनीति का मुख्यालय घोषित किया है। इस दिशा में पहला बड़ा कदम 5 जुलाई को उठाया जाएगा, जब वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में एक बड़ी बैठक आयोजित की जाएगी।
बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों से प्रत्याशियों के आवेदन लिए जाएंगे। 40 सेक्टरों में विभाजित वाराणसी जिले के प्रत्येक सेक्टर में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। कार्यभार का निर्धारण भी उत्तर प्रदेश प्रभारी पतीराम राजभर और लल्लन राजभर की देखरेख में होगा।
योग्य उम्मीदवारों को मिलेगा मौका
सुभासपा के जिला अध्यक्ष उमेश राजभर ने बताया कि, इस बैठक में योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। पार्टी केवल जातिगत या सिफारिश के आधार पर नहीं, बल्कि योग्यता और कार्यकर्ता की सक्रियता के आधार पर टिकट देगी।
अगस्त में ओपी राजभर करेंगे रैलियां
बताया जा रहा है कि, ओपी राजभर चुनावी बिगुल फूंकते हुए अगस्त माह में वाराणसी के विभिन्न क्षेत्रों में जनसभाएं और रैलियां करेंगे। इन रैलियों के जरिए वह सुभासपा के स्वतंत्र चुनाव लड़ने के फैसले को ज़मीनी समर्थन में तब्दील करना चाहेंगे।