BJP नेता की डिंपल यादव पर टिप्पणी को लेकर भड़के योगी के मंत्री,
संजय निषाद बोले- मर्यादा में रहें नेता
2 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Sanjay Nishad News: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के मुखिया डॉ. संजय निषाद वाराणसी दौरे पर पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कई अहम मुद्दों पर अपनी राय रखी। उन्होंने कांवड़ यात्रा के दौरान हो रही सियासत पर सरकार का पक्ष रखा, बीजेपी नेता की डिंपल यादव पर टिप्पणी को लेकर मर्यादा की नसीहत दी और साथ ही 2027 के यूपी चुनाव और बिहार में पार्टी की रणनीति को लेकर भी बड़ी बात कही।
कांवड़ यात्रा पर बोले- सरकार सबको सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध
हाल के दिनों में कांवड़ यात्रा को लेकर सत्ता और विपक्ष के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए डॉ. संजय निषाद ने कहा कि कुछ सिरफिरे लोगों की वजह से किसी की आस्था पर चोट नहीं पहुंचाई जा सकती। हमारी सरकार सभी को सम्मान और सुरक्षा देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि दूसरे वर्गों में धर्मांतरण जैसी घटनाएं भी सामने आई हैं, लेकिन हम सबको मिलकर मर्यादा में रहना चाहिए।
डिंपल यादव पर टिप्पणी को लेकर दी नसीहत
बीजेपी नेता द्वारा समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव पर की गई अमर्यादित टिप्पणी पर डॉ. संजय निषाद ने कहा कि भारतीय संस्कृति में ऐसी किसी भी बात के लिए जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि हम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम को मानने वाले लोग हैं, इसलिए सबको मर्यादा में रहना चाहिए। उन्होंने इसे लेकर सभी दलों को संयम बरतने की सलाह दी।
2027 में भी बीजेपी के साथ ही लड़ेंगे चुनाव
बिहार विधानसभा चुनाव में निषाद पार्टी की संभावनाओं पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि हम निषाद समाज के हक और हित के लिए पूरे देश में काम कर रहे हैं। जहां-जहां हम जाते हैं, वहां बीजेपी जीतती है। उन्होंने साफ किया कि 2027 का यूपी विधानसभा चुनाव भी वे बीजेपी के साथ मिलकर ही लड़ेंगे, क्योंकि मोदी हैं तो मुमकिन है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी वर्गों के कल्याण की बात करते हैं।