GST पर मोदी सरकार की तारीफ,
लेकिन छुटभैये नेताओं से नाराज़ दिखे मंत्री संजय निषाद
5 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Sanjay Nishad: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के प्रमुख संजय निषाद गाजीपुर पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की। इस दौरान उन्होंने न सिर्फ प्रभावित परिवारों को मदद का भरोसा दिलाया, बल्कि कई राजनीतिक मुद्दों पर भी खुलकर अपनी राय रखी। जीएसटी की नई दरों, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों, विपक्ष की राजनीति, पीडीए और 2027 के गठबंधन पर दिए उनके बयान अब चर्चा में हैं।
जीएसटी और पीएम मोदी की नीतियों पर विश्वास
संजय निषाद ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी हमेशा जनता और गरीबों के हित में फैसले लेते हैं। उन्होंने बताया कि नई जीएसटी दरों में कई वस्तुओं को टैक्स फ्री किया गया है और स्लैब घटाए गए हैं, ताकि लोगों को राहत मिल सके। उनके मुताबिक, यह सरकार आम आदमी की जेब का ख्याल रखने वाली है।
पीडीए और विपक्ष पर हमला
निषाद ने कहा कि उनकी पार्टी ने दिल्ली में पीडीए की हवा निकाल दी थी, लेकिन कुछ नेता भाजपा की साख खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यही लोग कांग्रेस, बसपा और सपा को डुबो चुके हैं और अब यहां भी वैसा करने की कोशिश कर रहे हैं।
पीएम मोदी को गाली देने पर सख्त रुख
विपक्ष द्वारा पीएम मोदी को गाली दिए जाने पर संजय निषाद ने कहा कि मोदी की मां का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं था, लेकिन उन्होंने एक ऐसा बेटा पैदा किया जो पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन कर रहा है। उन्होंने विपक्ष को धोखेबाज और गालीबाज करार दिया और कहा कि जनता इस व्यवहार का जवाब देगी।
स्वामी प्रसाद मौर्य और मुकदमा
स्वामी प्रसाद मौर्य पर दर्ज मुकदमे पर संजय निषाद ने कहा कि संविधान हर किसी को अपने धर्म का प्रचार करने की आजादी देता है, लेकिन किसी दूसरे धर्म पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं देता। उन्होंने मौर्य के बयान को गलत बताया।
2027 गठबंधन और बाढ़ पीड़ितों की मदद
संजय निषाद ने भरोसा जताया कि एनडीए गठबंधन 2027 में भी बना रहेगा क्योंकि यह कांग्रेस की विचारधारा के खिलाफ मजबूत खड़ा है। गाजीपुर पहुंचे मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटी और कहा कि सरकार हर संभव मदद करेगी। उनके ये बयान राजनीतिक गलियारों में तेजी से चर्चा का विषय बन गए हैं।