UP Politics: संजय निषाद का स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज,
बोले– "अब ये रस विहीन नेता बन गए हैं"
1 months ago
Written By: NEWS DESK
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य पर तीखा राजनीतिक हमला बोला है। उन्होंने मौर्य को "रस विहीन नेता" करार देते हुए कहा है कि, अब जनता ने भी इनका रस खत्म कर दिया है।
“जहां रस मिलता है, वहीं टिकते हैं स्वामी प्रसाद मौर्य”
मुरादाबाद में आयोजित मंडलीय संगोष्ठी एवं प्रबुद्ध युवा पालक संवाद कार्यक्रम के दौरान स्वामी पर हमलावर संजय निषाद ने कहा कि, स्वामी प्रसाद मौर्य पहले बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में थे, जब तक वहां रस यानी राजनीतिक फायदा था। फिर वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में चले गए, और जब वहां से भी उन्हें कुछ हासिल नहीं हुआ तो समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल हो गए। “अब सपा ने भी इनका रस खत्म कर दिया है। ये नेता जहां रस मिलता है वहां जाते हैं, लेकिन अब ये रस विहीन हो चुके हैं। अब जनता को भी इनकी बातों पर विश्वास नहीं है।”
विपक्ष को बताया पाकिस्तान का प्रवक्ता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तान के आर्मी चीफ आसिफ मुनीर की मुलाकात को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश द्वारा उठाए गए सवालों पर भी संजय निषाद ने जवाब दिया। उन्होंने कहा है कि, विपक्ष विदेशी ताकतों के पॉलिटिकल स्पीकर की तरह काम कर रहा है। “जयराम रमेश जैसे नेताओं को पाकिस्तान का प्रवक्ता बना देना चाहिए और भारत से मुक्ति ले लेनी चाहिए।”
“भारत की छवि को खराब कर रहा है विपक्ष”
संजय निषाद ने आगे कहा है कि, विपक्षी नेता विदेश नीति जैसे संवेदनशील मुद्दों को लेकर भारत की अंतरराष्ट्रीय छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने यह भी जोड़ा कि “अब वक्त आ गया है कि ऐसे नेताओं को देश की एकता और अखंडता के लिए जिम्मेदारी से बयान देने चाहिए।"