समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक महराजगंज में सम्पन्न,
संगठन को मजबूती देने की रणनीति तय
19 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: महराजगंज में समाजवादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी की मासिक बैठक सोमवार को पार्टी के जिला कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और आगामी विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियों को लेकर रणनीति तय करना था।
संगठन के पुनर्गठन की तैयारी
जिलाध्यक्ष विद्यासागर यादव ने बैठक में स्पष्ट किया कि पार्टी अब बूथ स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक संगठन को नए सिरे से खड़ा करने की दिशा में काम करेगी। इसके लिए बूथ कमेटी, सेक्टर कमेटी, जोनल और विधानसभा कमेटियों का सत्यापन कराया जाएगा। जो पदाधिकारी लंबे समय से निष्क्रिय हैं, उनकी जगह पर सक्रिय और मेहनती कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी जाएगी।
2027 चुनाव को लेकर दिए दिशा-निर्देश
बता दें कि बैठक में 2027 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर खास चर्चा हुई। कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि वे गांव-गांव जाकर समाजवादी पार्टी की नीतियों और योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएं। इसके लिए पीडीए चौपाल का आयोजन किया जाएगा, जिससे पार्टी सीधे जनता से जुड़ सके। साथ ही नए सदस्यों को पार्टी से जोड़ने पर भी जोर देने को कहा गया।
वरिष्ठ नेताओं और सभी संगठनों की सहभागिता
बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और सहयोगी संगठनों के अध्यक्षों ने भी हिस्सा लिया। जिला उपाध्यक्ष अमरनाथ यादव, राजू दुबे, प्रणय गौतम और तैय्यब अंसारी ने संगठन को मजबूत बनाने को लेकर अपने सुझाव रखे। बाबा साहब वाहिनी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रवण पटेल, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष संजय कन्नौजिया, युवजन सभा के अध्यक्ष अमरजीत सहनी और महिला सभा की जिलाध्यक्ष सत्यभामा सिंह भी इस बैठक में उपस्थित रहीं। बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाई। सभी नेताओं ने एक स्वर में कहा कि पार्टी को जमीनी स्तर पर और मजबूत करना ही 2027 में जीत की कुंजी होगी।