सपा महासचिव राम गोपाल यादव का केंद्र सरकार पर बड़ा हमला,
कहा- विदेश नीति नाकाम, कश्मीर हमला और मतदाता सूची पर उठाए गंभीर सवाल
6 days ago
Written By: NEWS DESK
दिल्ली में रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक के बाद समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और सांसद राम गोपाल यादव ने केंद्र सरकार की नीतियों पर करारा हमला बोला है। उन्होंने चार अहम मुद्दों पर सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह सरकार सिर्फ औपचारिकता निभा रही है, गंभीर मुद्दों पर चर्चा से भाग रही है।
कश्मीर आतंकी हमले को बताया खुफिया तंत्र की विफलता
राम गोपाल यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर उपराज्यपाल द्वारा इसे खुफिया एजेंसियों की नाकामी कहे जाने को बेहद गंभीर करार दिया। उन्होंने संसद में इस बयान पर चर्चा की मांग की और कहा कि अगर उपराज्यपाल स्वयं खुफिया तंत्र की असफलता की बात कह रहे हैं, तो यह सरकार की सुरक्षा नीतियों पर बड़ा सवाल है।
विदेश नीति को बताया विफल
सपा सांसद ने भारत की विदेश नीति को पूरी तरह विफल बताया। उन्होंने कहा, “विदेश नीति की सफलता इस बात से मापी जाती है कि आपके दोस्त कितने हैं, दुश्मन नहीं। पहले भारत के साथ मुस्लिम देश भी खड़े रहते थे, आज कोई नहीं है, न मुस्लिम, न गैर-मुस्लिम। यह हमारी विदेश नीति पर कलंक है।”
‘ऑपरेशन सिंदूर’ और अमेरिका पर सवाल
राम गोपाल यादव ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के संदर्भ में अमेरिकी राष्ट्रपति के युद्ध रुकवाने वाले बयान पर भी सवाल उठाए और कहा कि इस पर केंद्र सरकार को स्पष्ट जवाब देना चाहिए। उन्होंने यह संकेत दिया कि भारत की विदेश रणनीति न केवल असफल है, बल्कि वैश्विक मामलों में भारत की भूमिका भी कमजोर हुई है।
बिहार में मतदाता सूची विवाद को बताया लोकतंत्र पर हमला
सपा नेता ने बिहार में चल रहे मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान (SIR) को लेकर भी तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने आरोप लगाया कि, “अनुच्छेद 326 के तहत 18 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को वोट देने का अधिकार है, लेकिन बिहार में करोड़ों वैध वोटरों के नाम सूची से हटाए जा रहे हैं। यह सीधा लोकतंत्र पर हमला है।”
बैठक को बताया औपचारिकता
राम गोपाल यादव ने कहा कि सरकार इन जैसे जरूरी मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा नहीं करना चाहती, और यह बैठक भी केवल सत्र से पहले की औपचारिकता बनकर रह गई है। उन्होंने सरकार से इन मुद्दों को संसद में प्राथमिकता देने की मांग की।