सपा से निष्कासन के बाद बोले MLA राकेश प्रताप सिंह,
अब बागी नहीं, खुलकर रखूंगा अपनी बात
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
समाजवादी पार्टी (सपा) से क्रास वोटिंग मामले में निष्कासित किए गए विधायको की अब इस मामले को लेकर पर्तिक्रिया आनी भी शुरू हो गई है। निष्कासन के बाद राकेश प्रताप सिंह ने सपा पर जमकर हमला बोला है। साथ ही उन्होंने इस फैसले के स्वागत भी किया है। MLA राकेश प्रताप सिंह ने कहा है कि, अब वे आज़ादी के साथ अपनी बात रख सकेंगे और अब उन्हें कोई "बागी" कहने का हक नहीं रखता।
“पहले बागी था, अब आज़ाद हूं”
इस फैसले को लेकर पत्रकारों से बातचीत के दौरान, MLA राकेश प्रताप सिंह ने कहा है कि, "मैं इस फैसले का स्वागत करता हूं। पहले बागी होकर बोलता था, अब पूरी आज़ादी के साथ अपनी बात कहूंगा। अब कोई मुझे बागी नहीं कह पाएगा।" उन्होंने साफ कहा है कि, उनका विरोध एक परिवार की विचारधारा से था न कि, समाजवादी पार्टी की मूल नीतियों से।
“मैं दलित, पिछड़ों के बीच रहता हूं”
सिंह ने कहा है कि, वे हमेशा दलित और पिछड़े वर्गों के बीच जाकर उनकी आवाज़ उठाते रहे हैं और आगे भी ऐसा करते रहेंगे। उनका कहना है कि, जो लोग उन्हें पार्टी से निकालने का समर्थन कर रहे हैं, वास्तव में वे सिर्फ एक परिवार को बढ़ाना चाहते हैं, न कि समाजवाद को।
“निर्णय लेने वालों को देना चाहिए जवाब”
विधयक ने यह भी कहा है कि, जिन्होंने उन्हें निष्कासित करने का निर्णय लिया, अब जवाब देने की बारी उनकी है। उन्होंने कहा है कि, "मेरी तो इच्छा थी कि यह निर्णय पहले ही ले लिया जाता, ताकि मैं पहले ही खुलकर अपनी बात कह पाता।"