सांसद राजकुमार चाहर ने राहुल गांधी को बताया लफंडर,
बोले- ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाना राष्ट्रविरोध
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Rajkumar Chahar: फिरोजाबाद में एक प्रेस वार्ता के दौरान फतेहपुर सीकरी से सांसद और बीजेपी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी को लफंडर कहते हुए कहा कि वह पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। यह टिप्पणी ऑपरेशन सिंदूर पर राहुल गांधी द्वारा की गई आलोचना के जवाब में आई है। सांसद चाहर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के अंदर घुसकर आतंकियों के नौ ठिकाने नष्ट किए, जो भारत की ताकत का परिचायक है। पाकिस्तान का प्रधानमंत्री और रक्षा मंत्री इस पर चुप हैं, लेकिन राहुल गांधी सवाल खड़े कर रहे हैं, जो राष्ट्रविरोध जैसा लगता है।
राहुल वही बोल रहे जो पाकिस्तान भी कहने से डरता है
चाहर ने कहा कि मोदी के नेतृत्व में भारत अब झुकने वाला नहीं है। 140 करोड़ देशवासी और भारतीय सेना की ताकत को पूरी दुनिया ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए देखा है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी गांव-गांव जाकर जो भाषण देते हैं, उन्हें अब कोई गंभीरता से नहीं लेता। पाकिस्तान तक जो बातें नहीं कहता वह राहुल गांधी कह रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
कुंभ को लेकर नकारात्मकता फैला रहे अखिलेश
जब अखिलेश यादव द्वारा महाकुंभ में भगदड़ से हुई मौतों को छुपाने के आरोप पर सवाल किया गया, तो चाहर ने कहा कि महाकुंभ जैसे भव्य और ऐतिहासिक आयोजन में करोड़ों श्रद्धालु आए। योगी आदित्यनाथ और मोदी के नेतृत्व में कुंभ सुरक्षित और भव्य तरीके से हुआ। उन्होंने कहा कि किसी भी दुर्घटना पर तुरंत प्रशासन ने नियंत्रण पाया और मृतकों की संख्या को लेकर विवाद खड़ा करना आयोजन की गरिमा को ठेस पहुंचाना है।
खड़गे के 33 आरोपों पर बोले चाहर- जनता नहीं लेती गंभीरता से
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के मोदी सरकार की 33 गलतियों वाले बयान पर चाहर ने कहा कि देश आज आत्मनिर्भर बन रहा है। भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और कांग्रेस के मनगढ़ंत आरोपों को जनता गंभीरता से नहीं लेती। वहीं प्रियंका गांधी पर संपत्ति छुपाने के मामले में केरल हाईकोर्ट के नोटिस पर उन्होंने कहा कि जो पार्टी आपातकाल ला चुकी है वो कुछ भी कर सकती है। मामला न्यायिक है इसलिए ज्यादा टिप्पणी करना ठीक नहीं होगा।