अखिलेश को न नकल आई, न अक्ल": सुलतानपुर में गरजे मंत्री राजभर,
बोले— 86 SDM में बनाया था 46 यादव
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: सुल्तानपुर के पर्यावरण पार्क में शुक्रवार को एक खास योग सत्र के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी बात रखी। योग करने के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने योग के लाभों के साथ-साथ विपक्ष अखिलेश यादव और सपा सरकार पर तीखे राजनीतिक हमले किए।
राजभर का तंज- नेताजी कहते थे नकल से आती है अक्ल
दरअसल, राजभर ने कहा कि नेताजी यानी मुलायम सिंह यादव कहा करते थे कि नकल करो, तभी अक्ल आएगी, लेकिन अखिलेश यादव नकल भी नहीं कर पाए, इसलिए उन्हें अक्ल नहीं आई। उन्होंने दावा किया कि सपा सरकार के दौरान 800 दंगे हुए थे और समाजवादी पार्टी ने पिछड़ों का हक छीना। मंत्री ने आरोप लगाया कि वर्ष 1986 में जिन 86 लोगों को SDM बनाया गया, उनमें से 46 यादव समाज से थे। इसके साथ ही राजभर ने यह भी कहा कि अखिलेश यादव ने मायावती द्वारा दिए गए साढ़े 22% आरक्षण को भी अपने लोगों के लिए नहीं दिलाया। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सपा सरकार केवल दिखावे की राजनीति करती रही और वास्तविक काम नहीं कर पाई।
भीषण गर्मी से बढ़ी बिजली खपत
बिजली संकट पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है, जिससे बिजली की खपत बढ़ी है और इसी कारण आपूर्ति में दिक्कत हो रही है। हालांकि उन्होंने साफ कहा कि स्थिति नियंत्रण में है और सरकार प्रयासरत है।
योग से शरीर ही नहीं, मन और आत्मा भी होते हैं स्वस्थ
योग के विषय पर उन्होंने कहा कि योग केवल शरीर ही नहीं, बल्कि मन और आत्मा को भी स्वस्थ बनाता है। उन्होंने बताया कि पंचायती राज विभाग पूरे प्रदेश में योग केंद्र खोल रहा है, ताकि लोग वहां नियमित योगाभ्यास कर सकें।
दुनिया मान रही भारत का योग विजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए राजभर ने कहा कि दुनिया आज भारत के योग विजन को मान रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जब प्रधानमंत्री ने लाल किले से शौचालय का मुद्दा उठाया था, तो कुछ लोगों को वह अनुचित लगा, लेकिन आज 90% लोग शौचालय का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो एक बड़ी सफलता है।