India-US Talks on Operation Sindoor: PM मोदी और ट्रंप की बातचीत पर सियासी घमासान,
अजय राय ने उठाए सवाल
1 months ago
Written By: NEWS DESK
भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका के कथित हस्तक्षेप को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी है कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच लगभग 35 मिनट तक फोन पर बातचीत हुई है। इस बातचीत में सीजफायर के मसले पर ट्रंप ने चर्चा की, लेकिन पीएम मोदी ने स्पष्ट कर दिया कि भारत ने किसी भी तरह की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की है। पाकिस्तान की गोलियों का जवाब भारत गोलों से देगा। जिसपर कांग्रेस नेता अजय राय ने तीखी टिप्पणी की है। अजय राय ने डोनाल्ड ट्रंप पर पाक चीफ के साथ डिनर करने और भारत पर केवल बड़ी-बड़ी बातें करने का आरोप भी लगाया है।
गोलियों का जवाब गोलों से देगा भारत
दरअसल विक्रम मिसरी ने यह भी दावा किया है कि, प्रधानमंत्री ने ट्रंप को दो टूक कह दिया कि पाकिस्तान की गोली का जवाब भारत गोले से देगा और ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है। इस मुद्दे पर जहां अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल मची है, वहीं भारत के अंदर भी राजनीतिक बवाल खड़ा हो गया है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने इस पूरे घटनाक्रम पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
अजय राय का केंद्र पर निशाना
वहीं अजय राय ने सवाल उठाते हुए कहा है कि, "जो बयान सामने आया है, वह प्रधानमंत्री मोदी का नहीं बल्कि विदेश मंत्रालय का है। जबकि अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप खुद सामने आकर कह रहे हैं कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर कराया।" उन्होंने कहा है कि, “अगर ट्रंप ऐसा कह रहे हैं तो प्रधानमंत्री मोदी को खुद सामने आकर देश की जनता को जवाब देना चाहिए।” अजय राय ने यह भी कहा है कि, विदेश सचिव का बयान इस संवेदनशील विषय पर पर्याप्त नहीं है। यह मामला इतना गंभीर है कि उसमें देश के प्रधानमंत्री को खुद बोलना चाहिए।
"बड़ी-बड़ी बातें नहीं, सच्चाई चाहिए"
कांग्रेस नेता अजय राय ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए आगे कहा है कि, “गोली का जवाब गोले से देने की बातें अब सिर्फ भाषणों में अच्छी लगती हैं। वास्तविकता यह है कि ट्रंप पाकिस्तान के आर्मी चीफ के साथ व्हाइट हाउस में डिनर कर रहे हैं और भारत सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कर रहा है।” उन्होंने कहा है कि, जनता को अब सिर्फ भाषण नहीं बल्कि सच्चाई चाहिए। केंद्र सरकार को इस विषय पर स्पष्टीकरण देना चाहिए कि, भारत की स्थिति क्या है और क्या वास्तव में ट्रंप झूठ बोल रहे हैं।