ओमप्रकाश राजभर का अखिलेश पर हमला, बोले– इटावा कांड को हवा देकर मानसिकता दिखा रहे,
सपा अब सिर्फ जातीय राजनीति तक सीमित
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Om Prakash Rajbhar: उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। सुभासपा अध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि अखिलेश इटावा कांड को बेवजह हवा देने में लगे हैं, जिससे उनकी मानसिक सोच का पता चलता है। रविवार को अतरौलिया विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे ओमप्रकाश राजभर ने कई गांवों में चौपाल लगाकर जनता से संवाद किया। उन्होंने दावा किया कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त भारत बनाने में पूरी तरह जुटी हुई है।
अपने वोट की कीमत समझें
ओमप्रकाश राजभर ने खुद को जमीन से उठकर राजनीति में आए नेता बताया और कहा कि सरकार जनता के हित में कई योजनाएं चला रही है, जिनका लाभ सभी को उठाना चाहिए। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे अपने वोट की कीमत समझें और उसे पैसों के लालच में बेचें नहीं। उनका कहना था कि अब लोगों को जागरूक होकर सही निर्णय लेना चाहिए।
सपा को सत्ता नसीब नहीं-ओपी राजभर
इससे पहले शनिवार को राजभर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर भी अखिलेश यादव पर तंज कसा था। उन्होंने लिखा था कि "सुभासपा सत्ता का दरवाज़ा है और अखिलेश यादव उसी दरवाज़े से सत्ता में घुसने के लिए परेशान हैं।" उन्होंने यह भी कहा कि जब तक सुभासपा एनडीए के साथ खड़ी है, सपा को सत्ता मिलना संभव नहीं है। राजभर ने यह भी जोड़ा कि अखिलेश यादव चाहे दिन में सपना देखें या रात में, सत्ता अब उनके लिए वर्षों तक दूर ही रहेगी।