मुरादाबाद में खाली कराई जा रही सपा की वह कोठी, जो मुलायम सिंह को सिर्फ 250 रुपये में मिली थी,
जानें क्या है वजह
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र में स्थित वह कोठी, जो कभी समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को महज 250 रुपये मासिक किराए पर आवंटित की गई थी, अब प्रशासन द्वारा खाली कराई जा रही है। जिलाधिकारी अनुज सिंह ने इस 31 साल पुराने आवंटन को निरस्त कर दिया है और सपा के जिलाध्यक्ष को नोटिस जारी करते हुए 30 दिनों के भीतर कोठी खाली करने का निर्देश दिया है।
सपा कार्यालय के रूप में हो रहा था उपयोग
यह कोठी कोठी नंबर-4 के नाम से जानी जाती है और मुरादाबाद के ग्राम छावनी क्षेत्र में पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज (पीटीसी द्वितीय) के पास नजूल भूमि पर स्थित है। करीब 1000 वर्ग मीटर में फैली इस संपत्ति पर फिलहाल सपा का जिला कार्यालय संचालित हो रहा है। हालांकि यह कोठी नगर निगम मुरादाबाद के अंतर्गत आती है, लेकिन अब तक सपा इसका उपयोग पार्टी कार्यालय के तौर पर करती रही है।
किराए पर मिली थी मुलायम सिंह को
बात दें कि 13 जुलाई 1994 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को यह कोठी 250 रुपये मासिक किराए पर आवंटित की गई थी। लेकिन उनके निधन के बाद पार्टी की ओर से इस कोठी के नवीनीकरण या नामांतरण की कोई कानूनी प्रक्रिया नहीं की गई। यही कारण है कि अब जिला प्रशासन ने इस आवंटन को निरस्त कर दिया है।
सरकारी उपयोग के लिए होगी कोठी
दरअसल, प्रशासन का कहना है कि इस भवन का उपयोग अब शासकीय कार्यों और सरकारी आवास की जरूरतों के लिए किया जाएगा। नजूल नीति और राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत यह फैसला लिया गया है। डीएम अनुज सिंह के अनुसार, सरकारी जमीन की सीमित उपलब्धता को देखते हुए यह निर्णय जनहित में आवश्यक था।
राजनीतिक हलचल तेज
सपा जिलाध्यक्ष को भेजे गए नोटिस के बाद सियासी गलियारों में हलचल तेज हो गई है। यह कोठी वर्षों से सपा का स्थानीय कार्यलय रही है और इसे पार्टी की स्थानीय पहचान के रूप में देखा जाता रहा है। अब देखना होगा कि पार्टी इस निर्णय पर क्या रुख अपनाती है।