मायावती का हमला, गोपाल खेमका की हत्या पर बिहार सरकार को घेरा,
चुनाव आयोग से सख्त कार्रवाई की मांग
19 days ago
Written By: NEWS DESK
बिहार की राजधानी पटना में भाजपा नेता और उद्योगपति गोपाल खेमका की सनसनीखेज हत्या के बाद राज्य की सियासत गरमा गई है। इस मामले को लेकर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बिहार की एनडीए सरकार (बीजेपी-जेडीयू गठबंधन) को कटघरे में खड़ा किया है।
बिहार में कानून व्यवस्था ध्वस्त
मायावती ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' (पूर्व ट्विटर) पर कड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि, बिहार में लंबे समय से दलितों, अति-पिछड़ों, शोषितों और गरीब वर्ग, विशेषकर महिलाओं के खिलाफ अपराध, जातीय शोषण और उनके हकों से वंचित रखने की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं। उन्होंने लिखा कि, “अब जब राज्य में विधानसभा चुनाव का माहौल बन रहा है, उसी दौरान भाजपा के ही एक प्रमुख उद्योगपति और नेता गोपाल खेमका की हत्या राजधानी पटना में हो जाना यह दर्शाता है कि बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है।”
सख्त कदम निर्वाचन आयोग
मायावती ने निर्वाचन आयोग से मांग की है कि, वह इस तरह की हिंसक वारदातों पर समय रहते संज्ञान ले और सख्त कदम उठाए, ताकि आगामी विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न हो सकें। उनका बयान स्पष्ट रूप से यह दर्शाता है कि बसपा प्रमुख राज्य में शोषित वर्गों की सुरक्षा और न्याय को लेकर बेहद चिंतित हैं और उन्होंने इसे राजनीतिक दलों की जवाबदेही से भी जोड़ा है।