कांवड़ यात्रा पर मौलाना का संदेश,
“मुसलमान फूल बरसाएं, पानी पिलाकर स्वागत करें”
14 days ago
Written By: NEWS DESK
सावन महीने की शुरुआत के साथ ही कांवड़ यात्रा भी पूरे उत्साह से शुरू हो चुकी है। इसी बीच मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने सौहार्द और भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए मुस्लिम समुदाय से एक खास अपील की है। मौलाना ने कहा कि जिन-जिन रास्तों से कांवड़ यात्रा निकल रही है, उन पर मुसलमान पुष्प वर्षा करें और श्रद्धालुओं को पानी पिलाकर स्वागत करें।
त्योहार सौहार्द से संपन्न हो रहे हैं
अपने बयान में मौलाना ने कहा कि, सावन का महीना चल रहा है और हमारी यह इच्छा है कि, कांवड़ यात्रा पूरी तरह शांति और भक्ति भाव से सम्पन्न हो। उन्होंने यह भी कहा कि इससे पहले मोहर्रम और बकरा ईद के त्योहार भी बेहद शानदार और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुए हैं, जिसमें लोगों ने सरकार की गाइडलाइंस का पालन करते हुए जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभाई।
प्रशासन की व्यवस्था को सराहना
मौलाना रजवी ने त्योहारों के दौरान पुलिस व प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और उम्मीद जताई कि कांवड़ यात्रा के दौरान भी वही सतर्कता और व्यवस्था बनी रहे। उन्होंने कहा कि चूंकि यह यात्रा लंबी होती है और समय भी अधिक लगता है, ऐसे में किसी प्रकार की घटना या विवाद की आशंका को पूरी तरह समाप्त करना बेहद जरूरी है।
जोगी नवादा विवाद का ऐतिहासिक समाधान
बरेली के 32 साल पुराने जोगी नवादा मार्ग विवाद का जिक्र करते हुए मौलाना ने बताया कि यह वह रास्ता था, जिसे लेकर हर साल विवाद होता था। लेकिन इस बार पुलिस और प्रशासन की सूझबूझ और संवाद से ऐतिहासिक समझौता हो गया। उन्होंने अधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस समझौते से दोनों समुदायों के बीच भरोसे की एक नई शुरुआत हुई है।
अब मुसलमानों की बारी है
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने यह भी याद दिलाया कि मोहर्रम के दौरान जब जुलूस विवादित रास्ते से निकला, तो वहां के हिंदू भाइयों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और फूलों की माला पहनाकर सौहार्द का संदेश दिया। अब उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अपील करते हुए कहा, "अब मुसलमानों की बारी है।" उन्होंने कहा कि मुसलमान केवल एक जगह नहीं, बल्कि जिन-जिन रास्तों से कांवड़ यात्रा निकले, वहां दिल खोलकर स्वागत करें।