छांगुर मामले में न सिफारिश चलेगी, न सोर्स,
स्वतंत्र देव सिंह ने मऊ में दिया साफ संदेश
9 days ago
Written By: NEWS DESK
उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मऊ जिले के दौरे पर स्पष्ट कर दिया कि छांगुर मामले में कानून से ऊपर कोई नहीं है। मंत्री ने दो टूक कहा कि “न कोई सिफारिश चलेगी, न सोर्स। जो भी दोषी होगा, उसे कानून की लपेट में आना ही पड़ेगा।” उनके इस बयान को राजनीतिक दबाव को खारिज करने के सीधे संदेश के तौर पर देखा जा रहा है।
धर्मांतरण और बिजली आपूर्ति पर भी बोले मंत्री
धर्मांतरण के मुद्दे पर बोलते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने योगी सरकार के बीते आठ वर्षों की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि “सरकार ने न सिर्फ धर्मांतरण पर नकेल कसी है, बल्कि अब हर धर्म के कार्यक्रमों में बिजली की आपूर्ति समान रूप से होती है। पहले की सरकारों में एक धर्म विशेष को प्राथमिकता दी जाती थी, लेकिन अब हर त्योहार पर 24 घंटे बिजली दी जा रही है।”
ममता बनर्जी के बयान पर तीखा पलटवार
वहीं बिहार में 30 लाख वोटर नाम हटाने को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा उठाए गए सवालों पर पलटवार करते हुए मंत्री ने कहा कि, “क्या पाकिस्तान-बांग्लादेश के लोगों को भारत का वोटर बना दिया जाए? कोई भी व्यक्ति तय कर ले कि उसे वोट कहां देना है, काशी में, मऊ में या बांग्लादेश में?”
“हम राजनीति करने नहीं, राष्ट्र सेवा करने आए हैं”
मंत्री ने बीजेपी की विचारधारा को दोहराते हुए कहा कि “बीजेपी राजनीति को व्यापार नहीं, राष्ट्र सेवा का मिशन मानती है। हम सत्ता के लिए नहीं, राष्ट्र निर्माण और गरीब कल्याण के लिए काम कर रहे हैं।” उन्होंने वंशवाद, जातिवाद और क्षेत्रवाद पर भी चोट करते हुए कहा कि पार्टी इनसे ऊपर उठकर सेवा करती है।