चर्चा का विषय बना लखनऊ में लगा पोस्टर,
अखिलेश यादव को शिक्षा के मुद्दे पर दिया करारा जवाब
16 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के पास लगे एक पोस्टर ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। यह पोस्टर सीधे तौर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर लेते हुए शिक्षा के मुद्दे पर जवाब देता नजर आ रहा है। फिलहाल, यह पोस्टर लखनऊ की राजनीति में चर्चा का विषय बना हुआ है और यह देखना दिलचस्प होगा कि समाजवादी पार्टी की ओर से इस पर क्या प्रतिक्रिया दी जाती है।
चश्मा हटाइये टोपी मत पहनाइए
दरअसल, हाल ही में स्कूलों के मर्जर को लेकर समाजवादी पार्टी द्वारा की गई बयानबाजी के बाद अब भाजपा समर्थकों की ओर से एक पोस्टर लगाया गया है, जिसमें योगी सरकार के आठ साल के कार्यकाल में शिक्षा के क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का उल्लेख किया गया है। पोस्टर में लिखा गया है कि, "चश्मा हटाइये अखिलेश जी, टोपी मत पहनाइये", जो साफ तौर पर एक व्यंग्यात्मक टिप्पणी के रूप में देखा जा रहा है। इसमें यह संदेश देने की कोशिश की गई है कि विपक्षी दल शिक्षा के मुद्दे पर तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं।
आठ साल में शिक्षा सुधार को दर्शाता पोस्टर
पोस्टर में योगी सरकार के आठ वर्षों में शिक्षा की 'उत्कृष्ट गुणवत्ता' और 'सुधारवादी प्रयासों' को प्रमुखता से दर्शाया गया है। मर्जर नीति को ‘बेहतर व्यवस्थापन’ और ‘शिक्षा में समरसता’ की दिशा में उठाया गया कदम बताया गया है। यह पोस्टर जहां एक ओर भाजपा के समर्थकों की ओर से किया गया जवाबी हमला माना जा रहा है, वहीं दूसरी ओर इसे आगामी सियासी रणनीति के संकेत के तौर पर भी देखा जा रहा है, जिसमें सरकार अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को जनता के सामने लाने में जुटी है।