कांवड़ यात्रा पर अखिलेश यादव के ऐलान को केशव मौर्य ने बताया 'नौटंकी',
तुष्टिकरण की राजनीति का लगाया आरोप
18 days ago
Written By: NEWS DESK
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पर कांवड़ यात्रा और धार्मिक मुद्दों को लेकर तीखा हमला बोला है। उन्होंने अखिलेश यादव के कांवड़ पथ निर्माण के हालिया बयान को 'ढोंग और नौटंकी' करार देते हुए सपा पर हिंदू भावनाओं के अपमान का गंभीर आरोप लगाया।
धार्मिक मुद्दों पर अखिलेश को घेरा
केशव मौर्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, समाजवादी पार्टी की सरकार में रामभक्तों पर गोलियां, शिवभक्तों पर लाठियां, कांवड़ियों को भजन-कीर्तन करने से रोका गया, नवरात्र और दीपावली जैसे पर्वों में अंधेरा किया गया, और कब्रिस्तानों की बाउंड्री तो बनवाई गई, लेकिन हिंदुओं के श्मशान घाट नहीं बनाए गए।
फर्जी PDA के स्वयंभू
उन्होंने कहा कि, सपा ने जब सत्ता में थी तब तुष्टिकरण की राजनीति की और अब धर्मनिष्ठा का दिखावा कर रही है। उन्होंने तंज कसते हुए अखिलेश यादव को "फर्जी PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के स्वयंभू चेयरमैन" बताया और कहा कि अब जनता इस नौटंकी को बखूबी समझ चुकी है।
सत्ता के वियोग में तड़प रहे हैं अखिलेश
उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का विरोध करने वाले अब मथुरा-वृंदावन धाम के विकास का भी विरोध कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि अखिलेश यादव सत्ता के वियोग में तड़प रहे हैं और अब उनके झूठ और दिखावे की राजनीति से जनता पूरी तरह वाकिफ है।
अखिलेश यादव का बयान
गौरतलब है कि, 7 जुलाई को अखिलेश यादव ने कहा था कि अगर समाजवादी पार्टी सत्ता में आती है, तो कांवड़ यात्रा के लिए विशेष पथ का निर्माण किया जाएगा। उनके इस बयान को हिंदू मतदाताओं को साधने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, अखिलेश ने यह भी आरोप लगाया कि बीजेपी ने कांवड़ यात्रा और कुंभ जैसे धार्मिक आयोजनों में जनता की आस्था के साथ धोखा किया है।
केशव मौर्य का दावा
केशव मौर्य ने कहा कि सपा अब 2047 तक सत्ता से बाहर रहेगी और आने वाले 2027 विधानसभा चुनाव में पूरी तरह साफ हो जाएगी। उन्होंने सपा-INDI गठबंधन को पूरी तरह अविश्वसनीय और दिखावटी करार दिया।