डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का विपक्ष पर तीखा हमला,
कांग्रेस-सपा को बताया 'पाक परस्त' और 'ढोंगी'
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक के बाद एक कई पोस्ट कर विपक्ष पर जोरदार निशाना साधा है। उन्होंने अपने बयानों में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) को आड़े हाथों लिया और दोनों दलों को सेना, भारतीय संस्कृति और राष्ट्रवाद के मुद्दों पर कटघरे में खड़ा किया है। मौर्या ने इस दौरान विपक्ष पर पाक परस्ती का भी आरोप लगाया है।
भारतीय सेना के शौर्य पर कांग्रेस को घेरा
X पर किये गए अपने पोइस्त में केशव मौर्य ने लिखा है कि, "जब भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर में आतंक का सफाया कर रही थी, तब कांग्रेस और राहुल गांधी पाकिस्तान की भाषा बोल रहे थे। उनके बयानबाजी ने सेना के शौर्य का अपमान किया।" उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयानों का हवाला देते हुए कहा कि, "भारत ने कभी किसी भी तरह की मध्यस्थता स्वीकार नहीं की। भारत गोली का जवाब गोले से और ड्रोन का जवाब ब्रह्मोस से देता है और देगा। कांग्रेस अब देशवासियों को मुंह दिखाने लायक नहीं बची है।" केशव मौर्य ने कांग्रेस नेताओं की पाकिस्तान परस्ती का आरोप लगते हुए लिखा कि, देश को सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर गर्व है।
अखिलेश यादव पर 'मुगल मानसिकता' का आरोप
सिर्फ कांग्रेस ही नहीं, डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी और उसके प्रमुख अखिलेश यादव पर भी तंज कसते हुए लिखा कि, "मस्जिदों और मदरसों के स्वयंभू चौधरी अखिलेश यादव को अब अचानक भारतीय संस्कृति से प्रेम हो गया है।" उन्होंने आगे कहा कि अखिलेश यादव अब लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर के नाम की माला जपने लगे हैं, जिन्होंने बाबा काशी विश्वनाथ समेत कई मंदिरों का जीर्णोद्धार कराया था जिन्हें मुगलों ने ध्वस्त किया था। "मुगल सपा अब खाल ओढ़कर एक नया ढोंग कर रही है।"
सियासी सरगर्मियां तेज
केशव प्रसाद मौर्य के यह बयानों से साफ है कि, भाजपा अब आगामी चुनावों से पहले कांग्रेस और सपा को राष्ट्रवाद और सांस्कृतिक मुद्दों पर घेरने की रणनीति पर काम कर रही है। उनके ट्वीट्स के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। वहीं विपक्ष की ओर से इसपर अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।