मेरठ में कांवड़ यात्रियों पर सीएम योगी ने की पुष्पवर्षा,
श्रद्धालुओं का स्वागत, उपद्रवियों को चेतावनी
6 days ago
Written By: NEWS DESK
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ में कांवड़ यात्रा की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेते हुए, चौधरी चरण सिंह कांवड़ मार्ग और मेरठ-मुजफ्फरनगर मार्ग का हवाई निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की और इसके बाद मेरठ में श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा कर उनका अभिनंदन किया। इस दौरान उन्होंने कांवड़ संघों से उपद्रवियों को बेनकाब कर प्रशासन को इसकी तत्काल सूचना देने की अपील भी की है।
शिव भक्तों का किया स्वागत
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, "मैं हरिद्वार से पावन गंगा जल लेकर आने वाले सभी शिव भक्तों का स्वागत करता हूं।" उन्होंने बताया कि सरकार के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुख्ता इंतज़ाम किए हैं। सीएम योगी ने यह भी सुनिश्चित किया कि किसी श्रद्धालु को कोई कष्ट न हो, कोई सुरक्षा-संबंधी समस्या पैदा न हो और न ही यातायात में अवरोध उत्पन्न हो। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्थाएं की गई हैं और धार्मिक संगठनों द्वारा जगह-जगह पंडाल लगाकर शिवभक्तों के स्वागत का भावपूर्ण प्रबंध किया गया है।
यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे उपद्रवी
हालांकि, सीएम योगी ने एक महत्वपूर्ण चेतावनी भी दी। उन्होंने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व इस धार्मिक यात्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसे तत्व "उपद्रवियों के भेष" में छिपे हुए हैं और इनका उद्देश्य कांवड़ यात्रा के उत्साह और श्रद्धा को भंग करना है। उन्होंने कांवड़ संघों से अपील की कि वे ऐसे लोगों को बेनकाब करें और प्रशासन को इसकी तत्काल सूचना दें। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि, "हमें ध्यान रखना होगा कि इस उत्साह और उमंग में कोई खलल न पड़े। भगवान शिव लोकमंगल के देवता हैं और यह हमारी ज़िम्मेदारी है कि उनकी इस पावन यात्रा को किसी के लिए कष्ट का कारण न बनने दें।"