सांसद बनकर परेशान हुईं कंगना रनौत,
कहा – राजनीति मुझे रास नहीं आ रही
14 days ago
Written By: NEWS DESK
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत, जो अब हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से भाजपा सांसद बन चुकी हैं, इन दिनों अपने पॉलिटिकल करियर को लेकर लगातार चर्चाओं में बनी हुई हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने चौंकाने वाला बयान दिया कि उन्हें कभी उम्मीद नहीं थी कि सांसद बनना इतना डिमांडिंग और हैक्टिक जॉब होगा।
"सिर्फ 60-70 दिन संसद आना है, ऐसा बताया गया था"
कंगना ने टाइम्स नाउ को दिए इंटरव्यू में कहा, “जब मुझे ये ऑफर दिया गया था, तो बताया गया कि शायद साल में 60-70 दिन संसद में रहना होगा और बाकी समय आप अपना काम कर सकते हैं। मुझे यह डील काफी ठीक लगी थी। लेकिन अब समझ आया है कि यह काम बहुत ज्यादा मांग करता है और बेहद जिम्मेदारियों वाला है।”
"मुझे राजनीति में मज़ा नहीं आ रहा" – कंगना
इससे पहले ऑल इंडिया रेडियो के "आत्मनिर्भर इन रवि" पॉडकास्ट में कंगना रनौत ने कहा था कि राजनीति उन्हें खुशी नहीं दे पा रही है। एक्ट्रेस ने कबूला, “यह समाज सेवा जैसा काम है, जो मेरा बैकग्राउंड नहीं रहा। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं लोगों की सेवा करूँगी।”
वर्क फ्रंट पर व्यस्त कंगना
बात करें कंगना रनौत के बॉलीवुड करियर की तो वे आखिरी बार ‘इमरजेंसी’ फिल्म में नजर आई थीं, जिसे उन्होंने डायरेक्ट भी किया और मुख्य भूमिका भी निभाई। उनकी अपकमिंग फिल्मों में ‘तनु वेड्स मनु 3’ और ‘भारत भाग्य विधाता’ जैसी फिल्में शामिल हैं।