विपक्ष के वादे खोखले, जनता को मोदी-योगी पर है भरोसा,
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने दिया बयान
20 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Minister Jaiveer Singh: उत्तर प्रदेश के संस्कृति और पर्यटन मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह शनिवार को फिरोजाबाद में एक निजी कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में विपक्षी दलों पर तीखे हमले किए और कई मुद्दों पर अपनी राय रखी। मंत्री ने कहा कि देश की जनता अब केवल वादों पर नहीं, बल्कि ठोस काम और परिणामों पर भरोसा करती है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के चुनावी वादे खोखले हैं, जबकि मोदी और योगी सरकार ने जो कहा है, उसे जमीन पर उतारा है।
कांग्रेस के सैनिटरी पैड वादे पर ली चुटकी
बिहार में कांग्रेस द्वारा सत्ता में आने पर 5 लाख सैनिटरी पैड बांटने की घोषणा को मंत्री जयवीर सिंह ने सिरे से खारिज किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अलग-अलग राज्यों में इस तरह के वादे पहले भी किए हैं, लेकिन जनता अब समझ चुकी है कि यह सब सिर्फ चुनावी बातें हैं। जनता को अब ठोस योजनाओं और विकास पर भरोसा है, जो मोदी-योगी सरकार ने करके दिखाया है।
तेजस्वी यादव के आरोपों को बताया दोहरापन
बिहार में मतदाता सूची संशोधन को लेकर तेजस्वी यादव द्वारा लगाए गए आरोपों को मंत्री ने विपक्ष की दोहरी नीति बताया। उन्होंने कहा कि यही विपक्ष पहले मतदाता सूची के वेरिफिकेशन की मांग करता था, अब जब चुनाव आयोग वही कर रहा है तो उन्हें परेशानी हो रही है।
मणिपुर मुद्दे पर दिया केंद्र का पक्ष
प्रधानमंत्री मोदी पर मणिपुर की अनदेखी के आरोपों पर मंत्री ने कहा कि पीएम हर नागरिक की सुरक्षा और सम्मान के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मणिपुर हो या कश्मीर, हर क्षेत्र को समान दृष्टि से देखती है। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ इसका ताजा उदाहरण है।
ठाकरे भाइयों की रैली पर ली हल्की चुटकी
उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की साझा रैली पर जयवीर सिंह ने कहा कि अच्छा है कि परिवार एक हो रहा है, लेकिन अब जनता भावनाओं से नहीं, काम के आधार पर वोट देती है। रैली करना अलग बात है और जनता के लिए काम करना अलग। उन्होंने यह भी कहा कि देश अब भावनाओं नहीं, बल्कि विकास के दम पर नेतृत्व को चुनता है।