इकरा हसन पर सियासत तेज, AIMIM ने अखिलेश पर साधा निशाना,
कहा - मुस्लिमों पर आती है बात तो सपा हो जाती है खामोश
4 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
SP MP Iqra Hasan: उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। समाजवादी पार्टी (सपा) की सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के नेता योगेंद्र राणा द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी के बाद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) ने खुलकर विरोध जताया है। AIMIM के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जब भी मुस्लिम समुदाय के खिलाफ कोई बात होती है, तब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव चुप्पी साध लेते हैं। इस मामले को लेकर अलीगढ़ में जोरदार प्रदर्शन भी हुआ और योगेंद्र राणा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
अखिलेश यादव पर मुस्लिमों की अनदेखी का आरोप
AIMIM कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुस्लिम समुदाय ने हमेशा सपा का साथ दिया, लेकिन जब भी मुस्लिमों से जुड़े मुद्दे सामने आते हैं, सपा नेतृत्व चुप्पी साध लेता है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि जब यादव समाज पर कोई टिप्पणी होती है तो अखिलेश यादव खुलकर बोलते हैं, लेकिन मुस्लिमों के अपमान पर उनकी चुप्पी खटकती है। कार्यकर्ताओं ने यह भी आरोप लगाया कि आजम खान, तंजीन फातिमा और उमर अब्दुल्ला जैसे बड़े नेता जिन्होंने सपा के लिए मेहनत की, उन्हें भी उचित सम्मान नहीं मिला।
योगेंद्र राणा के बयान से नाराजगी
मामला तब भड़का जब करणी सेना का उपाध्यक्ष बताने वाले योगेंद्र राणा का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने सपा सांसद इकरा हसन से निकाह की बात कही। वीडियो में राणा यह भी कह रहे हैं कि वे अपने घर में इकरा को नमाज पढ़ने की अनुमति देंगे, लेकिन शर्त यह है कि ओवैसी बंधु उन्हें जीजा कहें। इस बयान को AIMIM ने न केवल अपमानजनक बताया, बल्कि इसे देश के सामाजिक सौहार्द के खिलाफ बताया।
AIMIM ने की सख्त कार्रवाई की मांग
AIMIM के कार्यकर्ता इस बयान से इतने आहत हुए कि उन्होंने अलीगढ़ के थाना सिविल लाइन में शिकायत दर्ज कराई और प्रदर्शन किया। पार्टी ने मांग की कि योगेंद्र राणा पर कड़ी कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। AIMIM के जिला अध्यक्ष यामीन अब्बासी ने कहा कि यह बयान बेहद शर्मनाक है और कुछ गंदी सोच रखने वाले लोग देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अब तक सपा अध्यक्ष की ओर से इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया क्यों नहीं आई।