सपा विधायक नवाब इकबाल महमूद का कांवड़ियों पर विवादित बयान,
कहा- "ये भक्त नहीं, गुंडे और बावलिया हैं"
5 days ago
Written By: NEWS DESK
उत्तर प्रदेश के संभल से समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व कैबिनेट मंत्री नवाब इकबाल महमूद ने कांवड़ यात्रा और उसमें शामिल श्रद्धालुओं को लेकर विवादित बयान देकर सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। सपा विधायक ने कांवड़ियों को शिवभक्त कम और "गुंडे-बावलिया" ज्यादा करार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांवड़ यात्रा की आड़ में कुछ अराजक तत्व खुलेआम सड़क पर गुंडागर्दी और बदतमीजी कर रहे हैं।
"ये शिवभक्त नहीं, नर्क के रास्ते पर चलने वाले हैं"
इकबाल महमूद ने तीखे शब्दों में कहा कि, "जो लोग खुलेआम सड़क पर बदमाशी और बदतमीजी कर रहे हैं, वे सच्चे शिवभक्त नहीं बल्कि बावलिया हैं। जो इस तरह का काम कर रहे हैं, उन्हें स्वर्ग नहीं बल्कि नर्क मिलेगा।" सपा विधायक ने यह भी कहा कि कांवड़ यात्रा को लेकर उनकी कोई धार्मिक आपत्ति नहीं है, लेकिन जो लोग आस्था की आड़ में अराजकता फैला रहे हैं, वे समाज और धार्मिक मर्यादाओं दोनों को ठेस पहुँचा रहे हैं।
"सरकार बनी तो शिवभक्तों के लिए बनाएंगे अलग रास्ता"
पूर्व मंत्री ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तो शिवभक्तों के लिए अलग से एक मार्ग निर्धारित किया जाएगा ताकि आस्था का सम्मान भी बना रहे और आमजन को कोई असुविधा भी न हो। "धार्मिक भावनाएं अपनी जगह हैं, लेकिन सड़क पर हुड़दंग और बवाल की कोई जगह नहीं होनी चाहिए," उन्होंने कहा।
"ऐसे तत्व हिंदू-मुस्लिम एकता को नुकसान पहुँचा रहे हैं"
इकबाल महमूद ने यह भी आरोप लगाया कि कुछ तत्व जानबूझकर धार्मिक आयोजनों में अराजकता फैलाकर हिंदुस्तान की गंगा-जमुनी तहजीब और हिंदू-मुस्लिम एकता को नुकसान पहुँचा रहे हैं। "ऐसे लोग न केवल धर्म को बदनाम कर रहे हैं, बल्कि समाज को भी बाँटने का काम कर रहे हैं।"
स्वामी प्रसाद मौर्य भी दे चुके हैं विवादित बयान
आपको बताते चलें कि इससे पहले समाजवादी पार्टी से नाता रखने वाले और अब अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य भी कांवड़ियों को लेकर बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि कांवड़िए सत्ता संरक्षण में पलने वाले गुंडे-माफिया हैं और उनका आचरण शिवभक्ति के अनुरूप नहीं है। "इनका आराध्य भोला है, तो भक्त हिंसक कैसे हो सकता है?" – स्वामी प्रसाद मौर्य