इकरा हसन के समर्थन में उतरी करणी सेना,
योगेंद्र सिंह राणा पर कार्रवाई की मांग तेज
4 days ago
Written By: NEWS DESK
कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन को लेकर सोशल मीडिया पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी अब बड़ा राजनीतिक मुद्दा बनता जा रहा है। इस मामले में करणी सेना संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंह चौहान खुलकर इकरा हसन के समर्थन में सामने आए हैं। उन्होंने आरोपी योगेंद्र सिंह राणा से करणी सेना का कोई संबंध होने से इनकार करते हुए उसकी गिरफ्तारी की मांग की है।
"राणा करणी सेना का हिस्सा नहीं" – नीरज सिंह चौहान
करणी सेना संघ के अध्यक्ष नीरज सिंह चौहान ने स्पष्ट किया कि योगेंद्र सिंह राणा न तो संगठन से जुड़े हैं, और न ही यह स्पष्ट है कि वह राजपूत समाज से भी संबंधित हैं। उन्होंने कहा, “जो व्यक्ति किसी महिला का अपमान करता है, वह किसी भी प्रकार से राजपूत समाज का प्रतिनिधित्व नहीं कर सकता, वो भी जब वह महिला एक निर्वाचित सांसद हो।”
"इकरा हसन को संसद भेजने में राजपूतों की भूमिका"
चौहान ने कहा है कि राजपूत समाज ने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है और इकरा हसन को सांसद बनाने में भी समाज की सकारात्मक भूमिका रही है। उन्होंने कहा, “हमारी संस्कृति में नारी का सम्मान सर्वोपरि है, और राणा की टिप्पणी समाज को बांटने की साजिश है, खासकर जब चुनाव नजदीक हैं।”
मायावती का उदाहरण देकर संयम का संदेश
नीरज सिंह ने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का उदाहरण देते हुए कहा, “भले ही उन्होंने कई बार राजपूतों के खिलाफ फैसले लिए, हमने कभी भी उनकी गरिमा पर हमला नहीं किया।” उन्होंने बताया कि उन्होंने एडीजी मुरादाबाद और एसएसपी को राणा की सोशल मीडिया गतिविधियों की जांच के लिए ईमेल भेजा है।
"इकरा हसन का अपमान, भारतीय समाज का अपमान"
करणी सेना अध्यक्ष ने दोहराया कि उनका संगठन नारी सम्मान का पक्षधर है और किसी भी सूरत में इकरा हसन का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। “हम इकरा हसन के साथ हैं, और राणा की भाषा सिर्फ समाज को बांटने का प्रयास है,” उन्होंने कहा।
क्या कहा था योगेंद्र सिंह राणा ने?
बता दें कि, शनिवार को योगेंद्र सिंह राणा ने एक वीडियो जारी करते हुए इकरा हसन से निकाह करने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा, “इकरा कुंवारी है, मैं भी अच्छा दिखता हूं, जायदाद भी ठीक है। अगर वो चाहे तो मैं नमाज़ की इजाजत भी दूंगा, बस शर्त ये है कि ओवैसी बंधु मुझे 'जीजा' कहें।”
पुलिस ने दर्ज किया मामला, गिरफ्तारी जल्द
वहीं एसपी सिटी रणविजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में बताया है कि योगेंद्र सिंह राणा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दबिश के दौरान वह घर से फरार मिला। उसकी गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा।