हरदोई मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में बिजली संकट,
वायरल वीडियो से उठे स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल, अखिलेश यादव ने साधा निशाना
1 months ago
Written By: NEWS DESK
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हरदोई मेडिकल कॉलेज में गंभीर बिजली संकट को लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। आईसीयू वार्ड में बिजली कटौती के चलते मरीजों और उनके तीमारदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि तीमारदार हाथ से पंखा झलते हुए मरीजों को गर्मी से राहत देने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके बाद एबीएन इस मुद्दे को लेकर सियासत तेज हो गई है।
अखिलेश ने साधा निशाना
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद इस मुद्दे ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा—"अब क्या बिजली मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री जी के बीच भी कुछ टकराहट है, जिसके कारण स्वास्थ्य मंत्री जी के अपने जनपद हरदोई में मेडिकल कॉलेज की अलग लाइन होने के बावजूद भी आईसीयू वार्ड तक में बिजली न आने की खबरें बनीं?"
अखिलेश ने तीखा व्यंग्य करते हुए आगे कहा कि "बीमार तो बीमार, तीमारदार भी पंखा झलते-झलते ‘गर्मी-घुटन-उमस’ से बेहाल और बीमार हो रहे हैं।" उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री पर तंज कसते हुए सलाह दी कि वह राजनीति छोड़ अपने विभाग पर ध्यान दें। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मंत्री जी "निरर्थक रेस" में दौड़ रहे हैं और असली जिम्मेदारी से दूर हैं।
वीडियो वायरल हुआ तो जगा प्रशासन
वहीं इस पूरे मामले पर स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की नींद तब टूटी जब वीडियो वायरल हो गया। अधिकारियों ने तत्काल बिजली आपूर्ति बहाल कर दी, लेकिन सूत्रों के अनुसार अस्पताल में जनरेटर की गंभीर कमी बनी हुई है, जिससे हर बार किसी आपात स्थिति में वैकल्पिक बिजली उपलब्ध नहीं हो पाती।
यह घटना केवल बिजली कटौती की नहीं, बल्कि प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की जमीनी सच्चाई को उजागर करने वाली तस्वीर बनकर सामने आई है। सरकार की ओर से भले ही स्थिति पर नियंत्रण का दावा किया जा रहा हो, लेकिन वायरल वीडियो ने व्यवस्था की हकीकत को सामने लाकर रख दिया है।