फिरोजाबाद में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीर पर अभद्र टिप्पणी,
छह पुलिसकर्मी निलंबित
20 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर की गई एक अभद्र टिप्पणी ने यूपी के फिरोजाबाद जिले में पुलिस महकमे को हिलाकर रख दिया है। शिकोहाबाद कोतवाली में तैनात एक सिपाही ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अखिलेश यादव की तस्वीर साझा करते हुए आपत्तिजनक टिप्पणी की, जो देखते ही देखते वायरल हो गई। इस मामले में शुक्रवार रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। हालांकि अभी तक इस संबंध में कोई आधिकारिक प्रेस बयान जारी नहीं किया गया है।
सपा नेताओं ने की थी कार्रवाई की मांग
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवराज सिंह यादव और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने एसपी फिरोजाबाद से मुलाकात कर सिपाही प्रदीप ठाकुर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि प्रदीप ने अपने व्हाट्सएप स्टेटस पर अखिलेश यादव के जन्मदिन की शुभकामना देते हुए उनके प्रति अभद्र टिप्पणी की थी। सपा नेताओं ने आरोपी सिपाही पर मुकदमा दर्ज कर उसे नौकरी से बर्खास्त करने और जेल भेजने की मांग की थी।
CO सदर को सौंपी गई थी जांच
शिकायत मिलने के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने मामले की जांच सीओ सदर चंचल त्यागी को सौंपी थी। जांच पूरी होने के बाद शुक्रवार देर रात छह पुलिसकर्मियों के निलंबन की खबर सामने आई, हालांकि यह जानकारी आधिकारिक रूप से मीडिया के लिए जारी नहीं की गई। बता दें कि फिरोजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिमोहन बेसिन ने बताया कि सिपाही प्रदीप ठाकुर जनवरी तक तत्कालीन एएसपी अखिलेश भदौरिया के हमराही थे। वर्तमान में वे शिकोहाबाद कोतवाली से संबद्ध हैं, लेकिन इन दिनों उनकी ड्यूटी अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में लगी हुई है।
अब तक कोई नहीं मिली आधिकारिक प्रेस नोट
पूरे मामले में न तो फिरोजाबाद पुलिस की मीडिया सेल ने कोई आधिकारिक बयान जारी किया है और न ही अब तक कोई प्रेस विज्ञप्ति आई है। सिपाही के स्टेटस से जुड़े इस विवाद ने पुलिस विभाग की सोशल मीडिया निगरानी और आचार संहिता को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।