दिल्ली सरकार का बड़ा फैसला: कोविड हीरोज के परिवारों को मिला सम्मान,
सीएम रेखा गुप्ता ने सौंपे 1-1 करोड़ रुपये के चेक
17 days ago Written By: अनिकेत प्रजापति
कोविड महामारी के उस कठिन दौर में, जब पूरी दुनिया थम-सी गई थी, दिल्ली के हजारों सरकारी कर्मचारी जनता की सेवा में मोर्चे पर डटे रहे। कई ने अपने कर्तव्य पालन के दौरान प्राणों की आहुति दे दी। अब उन्हीं वीरों के परिवारों को दिल्ली सरकार ने बड़ा सम्मान दिया है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने खुद अपने हाथों से 11 शहीद कर्मियों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये की सहायता राशि के चेक सौंपे। सीएम ने भावुक होते हुए कहा, “सरकार किसी की जान की कीमत नहीं चुका सकती, लेकिन उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा। परिवार के सदस्य के जाने की भरपाई असंभव है, पर हम उनके समर्पण को नमन करते हैं। इन कर्मियों ने विपरीत परिस्थितियों में भी जनता की सेवा में अपना जीवन न्योछावर किया — आज हम उनके परिवारों को सम्मानित करते हुए खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं।”
डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी और शिक्षक बने थे जीवनरक्षक योद्धा
दिल्ली के विभिन्न विभागों में कार्यरत डॉक्टर, नर्स, सफाईकर्मी, शिक्षक और अन्य फ्रंटलाइन वर्कर्स ने महामारी के सबसे कठिन समय में बिना रुके जनता की सेवा की थी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि ये कर्मी “दिल्ली के असली योद्धा” थे, जिन्होंने भय और खतरे के बावजूद जनता का साथ नहीं छोड़ा। उन्होंने कहा कि इन कर्मचारियों ने मानवता की सेवा का जो उदाहरण पेश किया है, वह हमेशा प्रेरणादायक रहेगा।
पिछली सरकार ने किया वादा, पर पूरा नहीं किया सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार ने इन शहीद कर्मियों के परिवारों को राहत राशि देने की घोषणा तो की थी, लेकिन पांच साल बीत जाने के बाद भी किसी को सहायता नहीं मिली। नई सरकार ने इस प्रक्रिया को सरल बनाया और तेजी से कार्यवाही की। उन्होंने कहा, “यह हमारी जिम्मेदारी थी, लेकिन अफसोस कि पहले इसे नजरअंदाज किया गया। आज जब यह राहत राशि उनके परिवारों तक पहुंची है, तो यह हमारे लिए सम्मान की बात है।”
उच्चस्तरीय समिति रखेगी निगरानी, बाकी परिवारों को भी मिलेगी सहायता सरकार ने इस पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति बनाई है। इसमें कैबिनेट मंत्री आशीष सूद, कपिल मिश्रा और डॉ. पंकज कुमार सिंह शामिल हैं। राहत शाखा के आयुक्त नीरज सेमवाल और जिलाधिकारी अमोल श्रीवास्तव भी इस योजना की निगरानी कर रहे हैं। आने वाले समय में और भी कोविड हीरोज के परिवारों को यह सहायता राशि प्रदान की जाएगी।
“परिवार के सदस्य की जगह कोई नहीं ले सकता” सीएम गुप्ता ने भावुक लहजे में कहा, “किसी परिवार के सदस्य की जगह कोई नहीं ले सकता, लेकिन यह सम्मान राशि उन परिवारों के प्रति हमारी कृतज्ञता का प्रतीक है। जिन्होंने दिल्ली को बचाने के लिए अपना जीवन दिया, उनकी याद हमेशा हमारे दिलों में ज़िंदा रहेगी। सरकार हर सुख-दुख में इन परिवारों के साथ खड़ी है।”
दिल्ली के कोविड हीरोज को मिला सम्मान दिल्ली सरकार के इस कदम से महामारी में ड्यूटी के दौरान शहीद हुए कर्मियों के परिवारों में राहत और गर्व दोनों की भावना दिखी। यह सम्मान न सिर्फ आर्थिक सहयोग है, बल्कि उन हजारों कर्मियों के प्रति श्रद्धांजलि भी है जिन्होंने अपने जीवन को मानवता की सेवा में समर्पित कर दिया।