कांवड़ यात्रा को लेकर दानिश अली का तीखा हमला,
कहा – यूपी सरकार कर रही है पक्षपात, संविधान से कर रही खिलवाड़
12 days ago
Written By: NEWS DESK
कांग्रेस के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी और पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली ने कांवड़ यात्रा और उससे जुड़े सरकारी प्रबंधनों पर गंभीर सवाल खड़े करते हुए योगी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने इसे "संविधान विरोधी रवैया" बताते हुए एक धर्म विशेष के पक्ष में तुष्टिकरण का आरोप लगाया है। दानिश अली मुरादाबाद में कांग्रेस संगठन सृजन अभियान के तहत पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने मीडिया से बातचीत में कांवड़ यात्रा के दौरान हाईवे बंद किए जाने और शराब-मांस की दुकानों को बंद करने के निर्णय पर सरकार को आड़े हाथों लिया।
"एक इबादत पर मुकदमा, दूसरी पर हाईवे बंद?"
दानिश अली ने कहा है कि, “संविधान सबको बराबरी का हक देता है। लेकिन आप एक समुदाय को तो कह देते हैं कि साल में एक बार अगर वह सड़क पर आकर इबादत करे तो उस पर मुकदमा दर्ज हो जाएगा, लेकिन जब कांवड़ यात्रा निकलती है, तो पूरा नेशनल हाईवे बंद कर दिया जाता है।” उन्होंने इसे स्पष्ट रूप से राजनीतिकरण और बहुसंख्यक समाज के तुष्टिकरण की नीति बताया है।
"स्कूल बंद, सड़कें जाम – ये कैसा प्रशासन?"
पूर्व सांसद ने कांवड़ यात्रा के दौरान स्कूल बंद करने के फैसले की भी आलोचना करते हुए कहा कि, इससे बच्चों की शिक्षा बाधित होती है। उन्होंने पूछा कि सरकार किस आधार पर ऐसी योजनाएँ लागू करती है जो समाज के दूसरे वर्गों के साथ भेदभाव दर्शाती हैं।
मोदी सरकार, आरएसएस पर भी निशाना
दानिश अली ने सिर्फ राज्य सरकार ही नहीं, बल्कि केंद्र की मोदी सरकार, भाजपा और आरएसएस पर भी संविधान विरोधी रवैये का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि, “पीएम मोदी को गरीबों को लाइन में लगाने की आदत है, पहले नोटबंदी के जरिए और अब वोटबंदी से। भाजपा और आरएसएस को संविधान पर भरोसा नहीं है, ये लोग देश में मनुस्मृति लागू करना चाहते हैं।”
चुनावों में धांधली, जनता से प्रमाणपत्र
दानिश अली ने कहा कि महाराष्ट्र और बिहार जैसे राज्यों में चुनावों में धांधली हुई। उन्होंने बिहार में बाढ़ पीड़ितों से प्रमाणपत्र मांगने को हास्यास्पद बताया, साथ ही कहा कि जब जनता से प्रमाणपत्र मांगा जाता है तो प्रधानमंत्री अपनी डिग्री तक नहीं दिखाते।
राहुल गांधी के नेतृत्व में अन्याय के खिलाफ लड़ाई का ऐलान
इस मौके पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में हर अन्याय के खिलाफ संघर्ष करेगी। उन्होंने आगामी 16 जुलाई को मेरठ में होने वाले सम्मेलन का ज़िक्र किया, जिसमें ब्लॉक स्तर के अध्यक्ष पार्टी हाईकमान से मुलाकात करेंगे।