वोट चोरी पर रखेंगे पैनी नजर, फर्जी मुकदमों से भी देंगे राहत…
यूपी की हर तहसील में तैनात होंगे कांग्रेस के न्याय योद्धा
1 months ago
Written By: Ashwani Tiwari
U.P Politics: उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने गुरुवार को लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर योगी सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस अब प्रदेश की सभी 360 तहसीलों में न्याय योद्धा नियुक्त करेगी। इन न्याय योद्धाओं का काम कांग्रेस कार्यकर्ताओं, पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों को फर्जी मुकदमों से बचाना और वोटर लिस्ट में हो रही गड़बड़ियों को उजागर करना होगा। राय ने कहा कि यह कदम सरकारी तानाशाही और लोगों को झूठे मामलों में फंसाने की प्रवृत्ति के खिलाफ उठाया जा रहा है।
न्याय योद्धा अभियान की रूपरेखा
अजय राय ने बताया कि 23 अगस्त को कांग्रेस की लीगल सेल की एक अहम बैठक होगी, जिसमें प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडे भी शामिल होंगे। इसी बैठक में न्याय योद्धा अभियान की रणनीति और कार्ययोजना बनाई जाएगी। राय ने जोर देकर कहा कि यह अभियान सिर्फ कांग्रेस कार्यकर्ताओं तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि पत्रकारों और आम नागरिकों को भी न्याय दिलाने के लिए काम करेगा।
वोट चोरी का आरोप
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजय राय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर वाराणसी लोकसभा चुनाव में वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि 2024 लोकसभा चुनाव में शुरुआती सात राउंड तक मोदी हार रहे थे, लेकिन अचानक चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट बंद कर दी। मीडियाकर्मियों को बाहर कर दिया गया और शाम चार बजे अचानक नरेंद्र मोदी की डेढ़ लाख वोट से जीत की घोषणा कर दी गई। राय ने इसे वोट चोरी करार देते हुए कहा कि न्याय योद्धा इस लड़ाई को भी आगे बढ़ाएंगे और वोटर लिस्ट से फर्जी तरीके से हटाए गए नामों को वापस शामिल कराने के लिए काम करेंगे।
आगरा प्रदर्शन और फर्जी मुकदमे
अजय राय ने आगरा में हुए प्रदर्शन का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी ज्ञानेश कुमार के आवास के बाहर प्रदर्शन किया था, जहां वोट चोर, आगरा छोड़ जैसे नारे लगे। इस प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमे दर्ज कर दिए गए। राय ने कहा कि कांग्रेस आगरा के इन कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी है और न्याय योद्धा कोर्ट में उनकी लड़ाई लड़ेंगे।
सरकार पर सीधा वार
अजय राय ने योगी सरकार पर आरोप लगाया कि वह सच बोलने वालों, विपक्षी नेताओं और पत्रकारों को दबाने के लिए फर्जी मुकदमों का सहारा ले रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सड़क से लेकर कोर्ट तक हर स्तर पर अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी और किसी भी हाल में पीछे नहीं हटेगी।