कथावाचक अपमान कांड पर CM योगी का तीखा प्रहार,
बोले– "जाति नहीं, प्रतिभा मायने रखती है"
1 months ago
Written By: NEWS DESK
उत्तर प्रदेश के इटावा में कथावाचकों के साथ हुई अभद्रता और अपमान के मामले ने जहां राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है, वहीं इस मुद्दे पर अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। बिना किसी पार्टी का नाम लिए सीएम योगी ने सपा पर सीधा निशाना साधा और पूर्ववर्ती सरकारों की नीतियों को आड़े हाथों लिया है।
जातीय संघर्स और माफियाओं को जिला
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि, “2017 के पहले उत्तर प्रदेश को दंगों, माफिया और गिरोहों के गढ़ के रूप में जाना जाता था। व्यापारी और बेटियां खुद को असुरक्षित महसूस करते थे।" उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकारों की एकमात्र उपलब्धि "जातीय संघर्ष कराना और हर जिले को एक माफिया सौंपना" रही है।
सरकार के लिये जाति मायने नहीं रखती
योगी आदित्यनाथ लखनऊ में MSME (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम) कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि "हम उत्तर प्रदेश के हर युवा की प्रतिभा और ऊर्जा को प्रदेश के विकास में लगाना चाहते हैं।" उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनकी सरकार के लिए जाति कोई मायने नहीं रखती, बल्कि “प्रतिभा को प्लेटफॉर्म देना ही असली लक्ष्य है।” सीएम ने यह भी कहा कि, प्रदेश को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए सीएम युवा योजना जैसे कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिससे हर वर्ग के युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिल सके।
सियासी हलचल तेज
यह बयान ऐसे समय में आया है जब समाजवादी पार्टी इटावा घटना को लेकर राज्य सरकार पर हमला कर रही है और मामले को जातीय रंग देने की कोशिश हो रही है। मुख्यमंत्री का यह बयान स्पष्ट करता है कि सरकार अपने विकास एजेंडे को जातिवाद और वंशवाद से ऊपर मानती है। सियासी हलकों में अब यह बयान भी चर्चा का विषय बन गया है और इसे कथावाचकों के अपमान कांड पर सपा के हमलों का जवाब माना जा रहा है।