अहमदाबाद हादसे पर बोले अखिलेश- जनता जानना चाहती है चूंक कैसे हुई,
महंगाई और भ्रष्टाचार पर भी साधा निशाना
1 months ago
Written By: संदीप शुक्ला
समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य और पूर्व सांसद छोटे सिंह यादव का शुक्रवार को लखनऊ के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया। वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे। निधन के बाद शुक्रवार रात उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक निवास फर्रुखाबाद के मोहल्ला पल्ला लाया गया, जहां शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। शनिवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने फर्रुखाबाद पहुंचकर छोटे सिंह यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पुष्पचक्र अर्पित कर दिवंगत नेता को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की।
अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर जताई चिंता
वहीं इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश यादव ने अहमदाबाद में हुए हालिया विमान हादसे पर चिंता जताई। उन्होंने कहा, "लोग अब हवाई यात्रा से डरने लगे हैं। यह एक बड़ा सवाल है कि, आखिर ऐसी चूक कैसे हुई? डॉक्टरों, पायलट और यात्रियों को हमने खोया है। देश की जनता जानना चाहती है कि, चूक कहां से हुई।"
भ्रष्टाचार, कानून व्यवस्था और रोजगार पर भी साधा निशाना
हालांकि यह शोक का अवसर था, लेकिन अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था और भ्रष्टाचार पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “यह सही समय नहीं है इन विषयों पर बात करने का, लेकिन आप मुझसे बेहतर जानते हैं कि आज यूपी में क्या हालात हैं—नौकरी नहीं, बिजली महंगी है, किसान परेशान हैं और भ्रष्टाचार चरम पर है।” जातिगत जनगणना के सवाल पर सपा सुप्रीमो ने साफ किया कि समाजवादी पार्टी इसके पक्ष में है।