बसपा ने पंचायत चुनाव में झोंकी पूरी ताकत,
लखनऊ की सभी सीटों पर उतारेगी उम्मीदवार, शुरू हुई 2027 की तैयारी
22 days ago
Written By: NEWS DESK
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी तेज हो चुकी है। सभी प्रमुख राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति पर काम शुरू कर दिया है और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) भी इस दौड़ में पूरी ताकत से मैदान में उतरने जा रही है। बसपा इस बार राजधानी लखनऊ की सभी जिला पंचायत सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी और हर सीट पर जीत का पूरा ज़ोर लगाएगी। बसपा का मानना है कि पंचायत चुनावों के नतीजों का असर 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों में साफ देखने को मिलेगा। यही वजह है कि पार्टी की ओर से अभी से ही जमीनी स्तर पर तैयारियों को तेज कर दिया गया है।
बीकेटी में हुआ मंथन, रणनीति पर काम शुरू
दरअसल लखनऊ की सभी जिला पंचायत सीटों पर चुनाव की जिम्मेदारी महानगर इकाई को दी गई है। इसी सिलसिले में बीकेटी विधानसभा क्षेत्र में पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ गहन मंथन हुआ। इस बैठक में महानगर इकाई के सलाहकार सरवर मलिक ने दावा किया कि, इस बार बसपा राजधानी में मजबूत जनाधार के साथ सामने आएगी।
गांव-गांव जाकर जनसंपर्क में जुटे कार्यकर्ता
वहीं इसको ल्रकर सरवर मलिक ने कहा है कि, गांवों और जमीनी स्तर पर आज भी बसपा का प्रभाव कायम है। पार्टी कार्यकर्ता जिला पंचायत सदस्य से लेकर अध्यक्ष पद तक पूरे जोश के साथ चुनाव लड़ेंगे। कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए हैं कि वे हर उस सीट की पहचान करें जहां जीत संभव है और वहां से जिताऊ उम्मीदवार तैयार करें। बसपा कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं और लोगों से पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। संगठन को मजबूत करने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं ताकि पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक सीटें जीतकर पार्टी का दबदबा साबित किया जा सके।
2027 के विधानसभा चुनाव की रखी नींव
बसपा जानती है कि, पंचायत चुनाव के परिणाम 2027 के विधानसभा चुनाव की नींव रख सकते हैं। ऐसे में पार्टी किसी भी स्तर पर कोई कोताही नहीं बरतना चाहती। इस बार हर सीट पर मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराकर बसपा अपना खोया जनाधार दोबारा हासिल करने की रणनीति पर काम कर रही है।