अखिलेश यादव को लेकर बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान,
कहा – “धर्म विरोधी नहीं, मजबूरी में कर रहे हैं विरोध”
25 days ago
Written By: NEWS DESK
उत्तर प्रदेश की राजनीति में बृजभूषण शरण सिंह एक बार फिर चर्चा में है और इस बार वजह हैं भाजपा के वरिष्ठ नेता व कैसरगंज के पूर्व सांसद ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है। संत कबीर नगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने न सिर्फ अखिलेश यादव की धार्मिक सोच की तारीफ की, बल्कि उन्हें श्रीकृष्ण का वंशज भी बताया है।
"अखिलेश यादव धर्म विरोधी नहीं हैं" – बृजभूषण
पूर्व सांसद ने कहा है कि, "अखिलेश यादव धार्मिक व्यक्ति हैं। उनके पिता मुलायम सिंह यादव हनुमान जी की प्रशंसा करते थे। वे श्रीकृष्ण के वंशज हैं और उन्होंने हाल ही में एक सुंदर मंदिर भी बनवाया है। वो मजबूरी में धर्म का विरोध करते हैं, लेकिन असल में वो धर्म विरोधी नहीं हैं।" बृजभूषण सिंह का यह बयान ऐसे समय में आया है जब प्रदेश की राजनीति में ध्रुवीकरण, धार्मिक मुद्दे और जातीय समीकरण चर्चा के केंद्र में हैं।
इटावा कथावाचक प्रकरण पर भी बोले
बृजभूषण शरण सिंह ने इटावा में कथावाचक के साथ मारपीट के मामले को भी गलत ठहराया। उन्होंने कहा है कि, "जो लोग जाति के नाम पर कथावाचक की आलोचना करते हैं, उन्हें वेदव्यास और विदुर की जीवनी पढ़नी चाहिए। शूद्र कहकर किसी को अपमानित करना बेहद निंदनीय है। कथा कहने का अधिकार हर किसी को है।" पूर्व सांसद ने जातीय राजनीति की आलोचना करते हुए कहा कि किसी भी जाति विशेष को अपमानित करना देश और समाज के लिए ठीक नहीं।