स्कूल मर्जर योजना पर बीजेपी विधायक का विरोध,
बोले- "स्कूल बंद हुए तो बीजेपी को बूथों पर होगा नुकसान"
21 days ago
Written By: संदीप शुक्ला
उत्तर प्रदेश सरकार की स्कूल मर्जर योजना को लेकर अब खुद भाजपा के भीतर ही विरोध के सुर सुनाई देने लगे हैं। हरदोई जिले की गोपामऊ विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने इस योजना को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी टिप्पणी की है।
विधायक ने किया पोस्ट
दरअसल विधायक श्याम प्रकाश ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि, "अधिकारियों द्वारा स्कूल बंद करने की सलाह और निर्णय अनुचित है, जितने स्कूल बंद होंगे BJP को उतने बूथ पर भारी नुकसान होगा और शिक्षा मित्रों की तरह अध्यापक भी सरकार के विरोध में हो सकते हैं। माननीय मुख्यमंत्री योगी जी कृपया सज्ञान लें।"
स्कूल मर्जर योजना को लेकर चिंता
दरअसल राज्य सरकार द्वारा सरकारी प्राइमरी और जूनियर स्कूलों को कम छात्र संख्या के आधार पर मर्ज करने की योजना पर काम किया जा रहा है। इसे शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक कदम बताया जा रहा है, लेकिन ज़मीनी स्तर पर इससे जनप्रतिनिधि और शिक्षक वर्ग में असंतोष पनपने लगा है।
बीजेपी के लिए चुनावी खतरा?
वहीं, श्याम प्रकाश की यह टिप्पणी साफ तौर पर संकेत देती है कि यदि यह योजना बिना जनभावनाओं का ख्याल किए लागू की गई, तो इसका सीधा असर भाजपा के बूथ स्तर तक पड़ सकता है। शिक्षकों और स्थानीय अभिभावकों का गुस्सा पार्टी के खिलाफ वोट में बदल सकता है।
पहले भी दे चुके हैं तीखे बयान
दरअसल, श्याम प्रकाश इससे पहले भी अपनी ही सरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं। वे कई बार अफसरशाही और जनविरोधी फैसलों को लेकर सोशल मीडिया पर मुखर रहे हैं।
अब क्या कदम उठाएगी योगी सरकार?
वहीं, अब देखना होगा कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बयान को कितनी गंभीरता से लेते हैं और योजना में कोई बदलाव लाते हैं या नहीं। सरकार की मंशा है कि शिक्षा का स्तर सुधरे, लेकिन यदि इसके चलते पार्टी को ही नुकसान होने लगे तो रणनीति पर पुनर्विचार तय माना जा रहा है।