सीतापुर जेल में बंद आजम खान की तबीयत बिगड़ी, बेटे अब्दुल्ला आजम ने की मुलाकात,
सपा नेताओं की अनुपस्थिति चर्चा में
1 months ago
Written By: NEWS DESK
समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री आजम खान इन दिनों सीतापुर जिला कारागार में बंद हैं और उनकी तबीयत खराब बताई जा रही है। इसी सिलसिले में शनिवार को उनके छोटे बेटे अब्दुल्ला आजम पिता से हालचाल लेने जेल पहुंचे। यह अब्दुल्ला आजम की आजम खान से दूसरी मुलाकात थी। इससे पहले भी वह हरदोई जेल से रिहा होने के बाद एक बार पिता से मिलने पहुंचे थे। लेकिन दोनों ही बार अब्दुल्ला ने मीडिया से कोई बात नहीं की।
परिजनों की बढ़ रही हैं मुलाकातें, पार्टी नेता नदारद
आजम खान से हाल के दिनों में परिवार के अन्य सदस्य भी मुलाकात कर चुके हैं। उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटा अदीब खान भी कुछ दिन पहले उनसे मिलने पहुंचे थे। हालांकि, गौर करने वाली बात यह रही कि इस बार भी कोई स्थानीय सपा नेता आजम खान से मुलाकात के समय मौजूद नहीं रहा। यह चलन अब लगातार देखने को मिल रहा है कि जब भी परिवार के सदस्य जेल में आजम खान से मिलने आते हैं, पार्टी के नेता न तो जेल पहुंचते हैं और न ही कोई प्रतिक्रिया देते हैं।
18 महीने से जेल में बंद हैं आजम खान
बताते चलें कि, पूर्व मंत्री आजम खान 22 अक्टूबर 2023 से सीतापुर जिला कारागार में बंद हैं। यह दूसरी बार है जब वह इतने लंबे समय तक जेल में रह रहे हैं। इससे पहले भी वह 17 महीने जेल में बिताकर रिहा हुए थे। कई मामलों में उन्हें पहले ही राहत मिल चुकी है, और उनके समर्थकों को उम्मीद है कि वे जल्द जमानत पर बाहर आ सकते हैं। लेकिन अब उनकी स्वास्थ्य स्थिति को लेकर चिंता बढ़ रही है।
पुलिस की चुप्पी भी चर्चा में
एक और खास बात यह रही कि, इस बार जब अब्दुल्ला आजम जेल पहुंचे, तो न तो कोई सपा नेता मौजूद था और न ही कोई पुलिसकर्मी मीडिया को रोकता नजर आया, जबकि पहले जब भी आजम खान से कोई मिलने आता था, पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहता था और मीडिया को दूरी बनाए रखने के लिए मजबूर करता था।
अब्दुल्ला ने कहा – “अब्बा की तबीयत ठीक नहीं है”
जेल से बाहर निकलते समय अब्दुल्ला आजम ने बस इतना कहा, “अब्बा की तबीयत ठीक नहीं है।” जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि जमानत कब तक हो सकती है, तो वह कोई जवाब दिए बिना लौट गए।