अपना दल को तोड़ने वालों को मिलेगा करारा जवाब,
आशीष पटेल बोले– जो जैसा करेगा, पांच गुना भुगतेगा
4 days ago
Written By: Ashwani Tiwari
Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) के कद्दावर नेता आशीष पटेल ने अपने सोनभद्र दौरे के दौरान कई बड़ी घोषणाएं कीं और विपक्ष के साथ-साथ पार्टी के भीतर असंतोष फैला रहे नेताओं पर भी खुलकर निशाना साधा। उन्होंने साफ कहा कि पार्टी को कमजोर करने की कोशिशें नई नहीं हैं, लेकिन हर बार उनका जवाब पहले से भी ज्यादा ताकत से दिया गया है। आशीष पटेल ने चेतावनी देते हुए कहा कि जो जैसा करेगा, उसे पांच गुना बड़ा जवाब मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने छात्रों के लिए सिंगापुर टूर, AI सेंटर और छात्रावास जैसी सुविधाओं की भी घोषणा की।
पार्टी तोड़ने की साजिशों पर दिया करारा जवाब
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनकी पार्टी को 2002 से ही कमजोर करने की कोशिशें की जा रही हैं, जब उनके पास सिर्फ तीन विधायक थे। आज भी अफवाहें फैलाने और प्रायोजित धरनों के जरिए पार्टी में भ्रम फैलाने की साजिशें चल रही हैं। उन्होंने अपनी ही पार्टी के एक विधायक के बयान का जवाब देते हुए कहा कि अगर किसी को मंत्री बनना है, तो वह सामने आए। पदों के बंटवारे को लेकर उठे सवालों पर उन्होंने कहा कि ये सिर्फ पार्टी को तोड़ने की कोशिशें हैं, जिनका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।
छात्रों के लिए तकनीक और टूर की सौगात
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में छात्रों से संवाद के दौरान मंत्री ने कई नई योजनाएं घोषित कीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रथम स्थान पाने वाले छात्रों को सरकार की ओर से निशुल्क सिंगापुर टूर कराया जाएगा। वहीं सेकंड ईयर के छात्रों को नोएडा डाटा सेंटर का शैक्षणिक टूर करवाया जाएगा। छात्राओं के लिए छात्रावास पहले ही तैयार है और अगस्त तक छात्रों के लिए भी छात्रावास शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही अगले तीन से चार महीनों में AI सेंटर की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने कहा कि हम सूखी रोटी खा लेंगे लेकिन छात्रों को ग्लोबल लेवल की टेक्नोलॉजी जरूर देंगे।
विवादित बयानों और घटनाओं पर सख्त रुख
मंत्री आशीष पटेल ने सपा नेता एसटी हसन द्वारा कांवड़ यात्रा को लेकर दिए बयान की आलोचना करते हुए कहा कि किसी भी धर्म की आस्था का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। साथ ही मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कांवड़ियों द्वारा एक CRPF जवान की पिटाई पर भी उन्होंने कहा कि आस्था के नाम पर कोई हुड़दंग नहीं चलेगा। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
गठबंधन और पल्लवी पटेल पर भी बोले मंत्री
पंचायत चुनाव में गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर मंत्री ने स्पष्ट किया कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं हुआ है। वहीं पल्लवी पटेल के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर उन्होंने कहा कि अपना दल (एस) का गठबंधन भाजपा से 2014 से है और आगे भी रहेगा। जो हमारे खिलाफ साजिश करेगा, उसे करारा जवाब मिलेगा।