अपना दल (एस) को तोड़ने की हो रही कोशिशें ?
मंत्री आशीष पटेल का बड़ा बयान, बोले- षड्यंत्र करने वालों को मिलेगा जवाब
24 days ago
Written By: NEWS DESK
उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। योगी सरकार में मंत्री और अपना दल (सोनेलाल) के नेता आशीष पटेल ने राजधानी लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान बड़ा बयान दिया है। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ दल के कुछ नेता उनकी पार्टी को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं।
नई नहीं है साजिशें
राजधानी लखनऊ में एक पार्टी की के जनसभा के दौरान, आशीष पटेल ने कहा है कि, “अपना दल (एस) जितना आगे बढ़ रहा है, उतना ही हमारे खिलाफ षड्यंत्र भी हो रहा है। जब भी हम सामाजिक न्याय की बात करते हैं, तभी हमारे खिलाफ चालें चली जाती हैं।” उन्होंने कहा कि ये साजिशें कोई नई नहीं हैं, हर बार जब पार्टी जनहित के किसी बड़े मुद्दे पर खड़ी होती है, तब ऐसी राजनीतिक साजिशें रची जाती हैं।
‘प्रधानमंत्री के सामने रखा मुद्दा, हमें सुना गया’
केंद्रीय राजनीति से जुड़े सवालों पर बोलते हुए आशीष पटेल ने बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष उनकी पार्टी ने जातीय जनगणना की मांग रखी थी, जिसे केंद्र सरकार ने गंभीरता से सुना और आगे बढ़ाया। लेकिन, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि, इसी मांग के बाद उनके प्रदेश अध्यक्ष से इस्तीफा ले लिया गया। "हम अपना काम कर रहे हैं, करते रहेंगे। सामाजिक न्याय के क्षेत्र में हमारी पार्टी की जिम्मेदारी बनी रहेगी," आशीष पटेल ने कहा।
‘आपका नेता आपके लिए लड़ रहा है’
कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने भावुक अंदाज़ में कहा, “मैं आपके लिए लड़ रहा हूं। लेकिन आपको ड्रामों से बचना होगा। आज अपने संस्थापक सदस्यों में से कुछ अलग मोर्चा बनाने की बात कर रहे हैं, पर सच्चाई ये है कि आज भी हमारे विधायक और नेता हमारे साथ हैं।” आशीष ने साफ किया कि पार्टी को आगे ले जाने की प्रक्रिया में कई बार षड्यंत्र किए जाएंगे, लेकिन कार्यकर्ताओं को एकजुट और जागरूक रहना होगा।
गठबंधन धर्म का पालन, लेकिन चेतावनी भी
बिना किसी पार्टी या नेता का नाम लिए आशीष पटेल ने कहा कि, वे गठबंधन धर्म को पूरी ईमानदारी से निभाएंगे, लेकिन अगर मर्यादा तोड़ी गई तो जवाब भी दिया जाएगा। “मर्यादा आप तोड़ेंगे तो जिम्मेदारी आपकी होगी। सामाजिक न्याय विरोधियों को करारा जवाब मिलेगा,” उन्होंने कहा। आशीष पटेल का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब उत्तर प्रदेश की सियासत में एनडीए के घटक दलों के बीच संबंधों को लेकर कई तरह की अटकलें चल रही हैं। ऐसे में उनका यह बयान निश्चित रूप से भाजपा और एनडीए के भीतर हलचल बढ़ा सकता है।